Jun 3, 2024

​​चुनाव में EVM कैसे काम करती है?​

Ankita Pandey

​​इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन​

चुनाव में EVM यानी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का बहुत ही महत्वपूर्ण रोल होता है।​

Credit: iStock

​​​EVM को लेकर सवाल ​

​हालांकि, हर साल EVM को लेकर कई तरह के सवाल भी खड़े होते हैं। ऐसे में आज हम आपको EVM के काम करने का तरीका बताएंगे।​

Credit: iStock

​​​EVM की दो यूनिट​

​EVM में कंट्रोल और बैलेट नाम की दो यूनिट होती है। दोनों यूनिट आपस में केबल से जुड़ी होती है।​

Credit: iStock

​​​कंट्रोल और बैलेट यूनिट​

​कंट्रोल यूनिट पीठासीन अधिकारी के पास होती है। वहीं, बैलेट यूनिट को दूसरी तरफ रखा जाता है, जहां से लोग वोट डाल पाते हैं।​

Credit: iStock

​​​कहां स्टोर होता है वोट​

​बैलेट यूनिट पर बटन दबा कर आप वोट देते हैं, जबकि कंट्रोल यूनिट में आपका वोट स्टोर किया जाता है।​

Credit: iStock

​​​मतदाता का वोट​

पीठासीन अधिकारी पहले वोटर की आइडेंटिटी वेरिफाई करता है और फिर कंट्रोल यूनिट का बैलट बटन दबाता है।​

Credit: iStock

​​​पार्टियों के चिह्न ​

​बैलेट यूनिट पर तमाम पार्टियों के चिह्न और उम्मीदवारों के नाम होते हैं, जिनके आगे एक नीली बटन होती है।​

Credit: iStock

​​​बटन दबाकर दें वोट​

मतदाता जिस उम्मीदवार को वोट देना चाहते हैं उनके नाम के बराबर में दिए बटन दबा सकते हैं।​

Credit: iStock

​​आखिरी वोट​

​आखिरी वोट पड़ने के बाद पीठासीन अधिकारी कंट्रोल यूनिट में दिए Close बटन को दबा देता है।​

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कहीं 'भगवान का हाथ' तो कहीं दिखा 'शैतान का सिर', देखें NASA की तस्वीरें

ऐसी और स्टोरीज देखें