Dec 21, 2024

सूर्य के बाद हमारा सबसे करीबी तारा कौन सा है?

Anurag Gupta

देखने में तो तारे बेहद करीब लगते हैं, लेकिन वो हमसे काफी ज्यादा दूर हैं।

Credit: iStock

कैसे मापी जाती है दूरी

तारों की दूरी को प्रकाश वर्ष में मापा जाता है और एक प्रकाश वर्ष 9.44 ट्रिलियन किमी या 5.88 ट्रिलियन मील होता है।

Credit: iStock

लंबी पूंछ वाला ग्रह देखें

सबसे करीबी तारा

हमारा सबसे नजदीकी तारा तो सूर्य है, जो 15 करोड़ किमी दूर है।

Credit: iStock

सूर्य के बाद कौन

सूर्य के बाद हमारा सबसे नजदीकी तारा प्रॉक्सिमा सेंटॉरी है, जो लगभग 4.24 प्रकाश वर्ष दूर है।

Credit: iStock

प्रॉक्सिमा सेंटॉरी

प्रॉक्सिमा सेंटॉरी एक लाल बौना तारा है और इसका द्रव्यमान और व्यास हमारे सूर्य से काफी कम है।

Credit: iStock

कैसे देखें तारा

प्रॉक्सिमा सेंटॉरी तारे को बिना दूरबीन के नहीं देखा जा सकता है, क्योंकि इसकी चमक मंद हो गई है।

Credit: iStock

सबसे नजदीकी टॉप-5 तारे

सूर्य, प्रॉक्सिमा सेंटॉरी, अल्फा सेंटॉरी ए, अल्फा सेंटॉरी बी और बर्नार्ड्स स्टार पृथ्वी के सबसे नजदीकी 5 तारे हैं।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: कहां रहता है धरती पर इंसान, पृथ्वी के अंदर या बाहर?