Nov 15, 2024
ब्रह्मांड में अरबों आकाशगंगाएं हैं जिनमें में एक हमारी घरेलू मिल्की-वे गैलेक्सी है।
Credit: Canva
अक्सर आकाशगंगाओं को तारों के विशाल गुच्छे के रूप में देखा जाता है जैसा कि हम तस्वीरों में देखते आए हैं।
Credit: Canva
लेकिन आकाशगंगाओं में वास्तव में गैस, धूल और डार्क मैटर जैसी सामग्रियां भी होती है।
Credit: Canva
बिग बैंग के तुरंत बाद आकाशगंगाओं का निर्माण शुरू हो गया था, लेकिन अभी तक खगोलविद इस प्रक्रिया को पूरी तरह से समझ नहीं पाए हैं।
Credit: Canva
बिग बैंग के बाद जैसे-जैसे ब्रह्मांड विकसित होता गया उसमें मौजूद पदार्थ तो गुरुत्वाकर्षण सघन गुच्छों में खींचता चला गया।
Credit: Canva
कुछ गुच्छे टूटकर बिखर गए, लेकिन कुछ मामलों में गुरुत्वाकर्षण काफी मजबूत था और उसने और अधिक पदार्थों को जकड़ लिया और उसे बढ़ने दिया।
Credit: Canva
इसी वजह से द्रव्यमान और गुरुत्वाकर्षण दोनों ही बढ़ता गया जिससे वह छोटे आकार और उच्च घनत्व में सिमय गए। इस प्रकार से आकाशगंगाएं विकसित होना शुरू हुईं और समय के साथ तारे भी बने।
Credit: Canva
खगोलविदों का मानना है कि आज हम जो आकाशगंगाओं को देखते हैं उनके निर्माण में विलयों ने कोई न कोई भूमिका जरूर निभाई है।
Credit: Canva
Thanks For Reading!
Find out More