Nov 15, 2024

कैसे बनती हैं आकाशगंगाएं, जहां रोशन हो रहे तारे

Anurag Gupta

आकाशगंगाएं

ब्रह्मांड में अरबों आकाशगंगाएं हैं जिनमें में एक हमारी घरेलू मिल्की-वे गैलेक्सी है।

Credit: Canva

तारों का गुच्छा

अक्सर आकाशगंगाओं को तारों के विशाल गुच्छे के रूप में देखा जाता है जैसा कि हम तस्वीरों में देखते आए हैं।

Credit: Canva

यहां देखें टूटते तारे

आकाशगंगा का रहस्य

लेकिन आकाशगंगाओं में वास्तव में गैस, धूल और डार्क मैटर जैसी सामग्रियां भी होती है।

Credit: Canva

कब बनी आकाशगंगाएं?

बिग बैंग के तुरंत बाद आकाशगंगाओं का निर्माण शुरू हो गया था, लेकिन अभी तक खगोलविद इस प्रक्रिया को पूरी तरह से समझ नहीं पाए हैं।

Credit: Canva

कैसे बनी आकाशगंगाएं?

बिग बैंग के बाद जैसे-जैसे ब्रह्मांड विकसित होता गया उसमें मौजूद पदार्थ तो गुरुत्वाकर्षण सघन गुच्छों में खींचता चला गया।

Credit: Canva

गुरुत्वाकर्षण का प्रभाव

कुछ गुच्छे टूटकर बिखर गए, लेकिन कुछ मामलों में गुरुत्वाकर्षण काफी मजबूत था और उसने और अधिक पदार्थों को जकड़ लिया और उसे बढ़ने दिया।

Credit: Canva

ऐसा मिला आकार

इसी वजह से द्रव्यमान और गुरुत्वाकर्षण दोनों ही बढ़ता गया जिससे वह छोटे आकार और उच्च घनत्व में सिमय गए। इस प्रकार से आकाशगंगाएं विकसित होना शुरू हुईं और समय के साथ तारे भी बने।

Credit: Canva

आकाशगंगाओं का विकास

खगोलविदों का मानना है कि आज हम जो आकाशगंगाओं को देखते हैं उनके निर्माण में विलयों ने कोई न कोई भूमिका जरूर निभाई है।

Credit: Canva

Thanks For Reading!

Next: साइबेरिया में कैसे बन रहे रहस्यमयी क्रेटर? क्या अभी और बनेंगे