Sep 13, 2024

कैसे चमक रही IC 4709 आकाशगंगा? क्या ब्लैक होल से जुड़ा है रहस्य

Anurag Gupta

IC 4709 की अनोखी संरचना

हबल स्पेस टेलीस्कोप ने IC 4709 आकाशगंगा की संरचना को उजागर किया जिसमें एक धुंधला प्रभामंडल और तारों और धूल की पट्टियों की एक घूमती हुई डिस्क मौजूद है।

Credit: iStock

दिलचस्प बात

IC 4709 आकाशगंगा की सबसे दिलचस्प बात उसके केंद्र में स्थित सुपरमैसिव ब्लैक होल से जुड़ी है, जो उसे दूसरी आकाशगंगाओं से अलग बनाता है।

Credit: iStock

IC 4709 में क्या है खास

खगोलविदों ने पाया कि आईसी 4709 का केंद्र महज तारों का समूह नहीं है, बल्कि इसकी चमक एक सुपरमैसिव ब्लैक होल की देन है। इस ब्लैक होल का द्रव्यमान हमारे सूर्य से 65 मिलियन गुना ज्यादा है।

Credit: iStock

अंतरिक्ष में मिली अनोखी पेंसिल

आकाशगंगा को रोशन कर रहा ब्रह्मांडीय दैत्य

जब गैस की एक डिस्क ब्लैक होल से टकराती है तो गर्म हो जाती है जिसकी वजह से विद्युत चुम्बकीय विकिरण उत्सर्जित करती है।

Credit: iStock

क्या कहता है वैज्ञानिक अवलोकन

एक बात तो सिद्ध हो गई कि IC 4709 आकाशगंगा सुपरमैसिव ब्लैक होल की वजह से ज्यादा चमकदार लग रही है।

Credit: iStock

ब्लैक होल को समझने में मिलेगी मदद

खगोलविदों को लगता है कि इस ब्लैक होल की मदद से आकाशगंगाओं और उनके सुपरमैसिव ब्लैक होल के बीच के जटिल संबंधों को समझा जा सकता है।

Credit: iStock

कहां स्थित है IC 4709 आकाशगंगा?

IC 4709 आकाशगंगा पृथ्वी से लगभग 240 मिलियन प्रकाश वर्ष दूर स्थित है। एक प्रकाश वर्ष का मतलब लगभग 9 ट्रिलियन किमी होता है।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: बृहस्पति के चंद्रमा Io में दिखा सक्रिय ज्वालामुखी; स्पेसक्रॉफ्ट से दिखा लावा