Dec 13, 2024

नंगी आंखों से कितनी आकाशगंगाएं देख सकते हैं आप? जवाब सुन चौंक जाएंगे आप

Anurag Gupta

आकाशगंगाएं

ब्रह्मांड में मौजूद आकाशगंगाओं की गणना कर पाना बेहद कठिन काम है, लेकिन माना जाता है कि अरबों आकाशगंगाएं हो सकती हैं।

Credit: iStock

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि हमारी घरेलू मिल्की-वे से कितनी आकाशगंगाएं दिखती हैं।

Credit: iStock

डार्क कॉमेट क्या होते हैं?

कितनी दिखती हैं आकाशगंगाएं?

मिल्की-वे आकाशगंगा के बाहर महज तीन आकाशगंगाएं ऐसी हैं जिन्हें बिना दूरबीन के देखा जा सकता है।

Credit: iStock

क्या हैं आकाशगंगाओं के नाम

पृथ्वी से नग्न आंखों से दिखने वाली आकाशगंगाओं में लार्ज मैगेलैनिक क्लाउड, स्माल मैगेलैनिक क्लाउड और एंड्रोमेडा गैलेक्सी शामिल है।

Credit: iStock

कैसे देखें नजारा

नग्न आंखों से देखी जा सकने वाली सबसे नजदीकी लार्ज मैगेलैनिक क्लाउड, स्माल मैगेलैनिक क्लाउड आकाशगंगाएं हैं, जिन्हें दक्षिणी गोलार्ध से देखा जा सकता है।

Credit: iStock

एंड्रोमेडा आकाशगंगा

जबकि एंड्रोमेडा आकाशगंगा को उत्तरी गोलार्ध से देखा जा सकता है, जो हमसे लगभग 25 लाख प्रकाश वर्ष दूर है।

Credit: iStock

मिल्की-वे से टकराएगी एंड्रोमेडा

शोधकर्ताओं का अनुमान है कि एंड्रोमेडा आकाशगंगा लगभग 4 बिलियन सालों में मिल्की-वे से टकरा सकती है।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: अंतरिक्ष में कैसे चमकते हैं नेबुला, जानें