Dec 13, 2024
ब्रह्मांड में मौजूद आकाशगंगाओं की गणना कर पाना बेहद कठिन काम है, लेकिन माना जाता है कि अरबों आकाशगंगाएं हो सकती हैं।
Credit: iStock
Credit: iStock
मिल्की-वे आकाशगंगा के बाहर महज तीन आकाशगंगाएं ऐसी हैं जिन्हें बिना दूरबीन के देखा जा सकता है।
Credit: iStock
पृथ्वी से नग्न आंखों से दिखने वाली आकाशगंगाओं में लार्ज मैगेलैनिक क्लाउड, स्माल मैगेलैनिक क्लाउड और एंड्रोमेडा गैलेक्सी शामिल है।
Credit: iStock
नग्न आंखों से देखी जा सकने वाली सबसे नजदीकी लार्ज मैगेलैनिक क्लाउड, स्माल मैगेलैनिक क्लाउड आकाशगंगाएं हैं, जिन्हें दक्षिणी गोलार्ध से देखा जा सकता है।
Credit: iStock
जबकि एंड्रोमेडा आकाशगंगा को उत्तरी गोलार्ध से देखा जा सकता है, जो हमसे लगभग 25 लाख प्रकाश वर्ष दूर है।
Credit: iStock
शोधकर्ताओं का अनुमान है कि एंड्रोमेडा आकाशगंगा लगभग 4 बिलियन सालों में मिल्की-वे से टकरा सकती है।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More