धरती पर कैसे होगा जीवन का अंत, वैज्ञानिकों ने किया हैरान करने वाला खुलासा

Shashank Shekhar Mishra

Nov 12, 2024

धरती पर जीवन का अंत एक न एक दिन होना ही है।

Credit: Istock

लेकिन ये कैसे होगा इस बारे में वैज्ञानिकों ने पता लगा लिया है।

Credit: Istock

ब्रिस्टल विश्वविद्यालय

ब्रिस्टल विश्वविद्यालय के डॉ. अलेक्जेंडर ने दावा किया है कि धरती के महाद्वीप धीरे-धीरे आपस में बहकर सुपरकॉन्टिनेंट का निर्माण करेंगे।

Credit: Istock

इससे जलवायु बदल जाएगी, जल निकायों की कमी होगी और गर्मी बढ़ जाएगी।

Credit: Istock

ऐसा दस लाख या उससे अधिक सालों में हो सकता है जब सूर्य अधिक चमकीला हो जाएगा।

Credit: Istock

इससे धरती पर ऊर्जा बढ़ेगी, ज्वालामुखी गतिविधि होगी और Co2 का प्रभाव बढ़ेगा।

Credit: Istock

तापमान ज्यादा होने से इंसान और जीव मरना शुरू कर देंगे।

Credit: Istock

धरती

वैज्ञानिकों का अनुमान है कि उस वक्त धरती पर Co2 की मात्रा 600 पीपीएम से अधिक होगी जो अभी 400 पीपीएम से भी कम है।

Credit: Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बाप-बेटी ने डिकोड किया Alien Signal, मंगल ग्रह से आया था संदेश; मैसेज जान रह जाएंगे हैरान

ऐसी और स्टोरीज देखें