Nov 9, 2024

चांद पर फर्राटा भरने वाली गाड़ी तैयार! जान लें इसकी खूबियां

Anurag Gupta

लूनर मिशन्स की लगी होड़

चांद पर इंसानों को भेजने के लिए कई स्पेस एजेंसियां मिशन की प्लानिंग कर रही हैं, लेकिन नासा एककदम आगे नजर आ रहा है।

Credit: Copilot-AI-Image-

इंट्यूटिव मशीन्स ने बनाई गाड़ी

नासा से जुड़ी इंट्यूटिव मशीन्स नामक कंपनी चांद की सतह पर जिस गाड़ी को दौड़ाना चाहती है उसकी एक झलक दिखाई है। हालांकि, इंट्यूटिव मशीन्स के अलावा भी कई कंपनियां व्हीकल निर्माण कार्य में जुटी हुई हैं।

Credit: Copilot-AI-Image-

ब्रह्मांड का अलौकिक नजारा

डेमो यूनिट की दिखी झलक

हालांकि, अभी डेमो यूनिट सामने आई है और असल व्हीकल में थोड़ा बहुत फर्क हो सकता है। इसे मून रेसर नाम दिया गया है।

Credit: Copilot-AI-Image-

मून रेसर

मून रेसर एक इलेक्ट्रिक रोवर है, जिसे रौश (Roush) ने तैयार किया है और चंद्रमा जैसे वातावरण में इस व्हीकल की टेस्टिंग होगी।

Credit: Copilot-AI-Image-

कहां होगी टेस्टिंग

एरिजोना के मेटियोर क्रेटर पर चंद्रमा जैसा वातावरण तैयार कर वैज्ञानिक इस व्हीकल की टेस्टिंग करेगी।

Credit: Copilot-AI-Image-

मून रेसर की खासियत

मून रेसर एक पॉवरफुल व्हीकल है, जो 108 फीट लंबे ट्रेलर को खींचने की क्षमता रखता है और इसकी लंबाई 14 फुट है।

Credit: Copilot-AI-Image-

व्हीकल की रफ्तार

मून रेसर की अधिकतम रफ्तार 15 किमी प्रति घंटा है और यह 20 डिग्री तक की ढलानों में चल सकता है।

Credit: Copilot-AI-Image-

Thanks For Reading!

Next: अंतरिक्ष में सबसे पहले किसने सैटेलाइट छोड़ा? अमेरिका नहीं है सही जवाब