Sep 6, 2024

धरती के ऊपर फटा उल्कापिंड, Space से कैप्चर हुआ नजारा

Anurag Gupta

खाक हुआ उल्कापिंड

पृथ्वी के वायुमंडल में दाखिल होने के साथ ही ज्यादातर उल्कापिंड जलकर खाक हो जाते हैं।

Credit: https/x-com/dominickmatthew

रात में दिखी अद्भुत रोशनी

रात के समय धरती के ऊपर उल्कापिंड के भटने की वजह से अद्भुत रोशनी दिखाई दी।

Credit: https/x-com/dominickmatthew

जरा देख लें पड़ोसी आकाशगंगा

किसने किया कैप्चर?

NASA के एस्ट्रोनॉट मैथ्‍यू डॉमिनिक ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से उल्कापिंड के फटने का नजारा कैप्चर किया।

Credit: https/x-com/dominickmatthew

कौन हैं मैथ्‍यू डॉमिनिक?

आईएसएस पर मौजूद मैथ्‍यू डॉमिनिक SpaceX क्रू-8 मिशन के कमांडर हैं। वह मिल्की-वे के कोर की तस्वीरें लेने की कोशिश कर रहे थे।

Credit: https/x-com/dominickmatthew

अद्भुत नजारा

पृथ्वी से तो आप लोगों ने कई बार उल्कापिंड को देखा होगा, लेकिन अंतरिक्ष से संभवत: पहली बार ऐसा नजारा देखा होगा।

Credit: https/x-com/dominickmatthew

कब जारी हुआ नजारा

मैथ्‍यू डॉमिनिक ने 2 सितंबर को उल्कापिंड का टाइम लैप्स VIDEO बनाया था, जिसे 'X' पर जारी किया है।

Credit: https/x-com/dominickmatthew

तारों की रोशनी भी लगती है फीकी

उल्कापिंड के फटने की वजह से आसमान में ऐसी चमक पैदा होती हो, जो तारों की रोशनी को भी मात दे सकती है।

Credit: https/x-com/dominickmatthew

Thanks For Reading!

Next: उत्तरी गोलार्ध में ही क्यों है ज्यादातर भूमि? 90 फीसद रहती है आबादी