Dec 15, 2024

James Webb ने खोजी एक युवा आकाशगंगा, देखें चमकीले तारों का है संसार

Anurag Gupta

युवा आकाशगंगा

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के सबसे शक्तिशाली जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप ने एक युवा आकाशगंगा की खोज की है।

Credit: NASA/JamesWebb

क्या है खास

इस आकाशगंगा को फायरफ्लाई स्पार्कल (Firefly Sparkle) कहा जा रहा है। यह ब्रह्मांड के शुरुआती समय की है यानी बिग बैंग घटना के 60 करोड़ साल बाद की है।

Credit: NASA/JamesWebb

अंतरिक्ष में फटा ज्वालामुखी

हमारी आकाशगंगा से क्या है संबंध?

खोजी गई नई आकाशगंगा में हमारी घरेलू मिल्की-वे आकाशगंगा के बचपन की झलक दिखाई देती है। जिसका मतलब साफ है कि मिल्की वे भी बचपन में कुछ ऐसी ही दिखती होगी।

Credit: NASA/JamesWebb

मिल्की वे से हैं समानताए!

खगोलविद लमिया मोवला ने बताया कि मिल्की वे का निर्माण ब्रह्मांडीय इतिहास की शुरुआत में ही शुरू हो गया था और संभवत: फायरफ्लाई स्पार्कल के निर्माण की प्रक्रिया भी उसी समय शुरू हुई होगी।

Credit: NASA/JamesWebb

कैसी है स्पार्कल फायरफ्लाई आकाशगंगा?

इस आकाशगंगा में दस सघन तारा समूह हैं, जिनमें से 8 केंद्रीय क्षेत्र में तो दो आर्म्स पर हैं। इस आकाशगंगा में तेजी से तारों का निर्माण हो रहा है।

Credit: NASA/JamesWebb

कैसे मिला अनोखा नाम?

इस आकाशगंगा में मौजूद तारा समूह बेहद चमकीले और जुगनुओं की तरह दिखते हैं। इसी वजह से आकाशगंगा को स्पार्कल फायरफ्लाई नाम मिला।

Credit: NASA/JamesWebb

गुरुत्वाकर्षण लेंसिंग

फायरफ्लाई स्पार्कल अबतक खोजी गई सबसे प्रारंभिक कम द्रव्यमान वाली आकाशगंगाओं में से एक है, जिसे गुरुत्वाकर्षण लेंसिंग की मदद से देखा गया है।

Credit: NASA/JamesWebb

Thanks For Reading!

Next: ब्रह्मांड आखिरकार कितना पुराना है, जवाब सुन उड़ जाएंगे आपके होश