Nov 5, 2024
जापान ने दुनिया की पहली लकड़ी की सैटेलाइट बनाई है, जिसे क्योटो यूनिवर्सिटि और सुमितोमो फॉरेस्ट्री के साझा कार्यक्रम से विकसित किया गया है।
Credit: copilot-AI
दुनिया की पहली लड़की की सैटेलाइट का नाम लिग्नोसैट (LignoSat) है।
Credit: copilot-AI
लिग्नोसैट सैटेलाइट को स्पेसएक्स के रॉकेट के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) के लिए लॉन्च किया गया है।
Credit: copilot-AI
लिग्नोसैट सैटेलाइट को मैगनोलिया नामक लकड़ी से बनाया गया है। निर्माण से पहले कई लड़कियों का परीक्षण किया गया था, लेकिन मैगनोलिया ही सबसे ताकतवर साबित हुई।
Credit: copilot-AI
भविष्य में यह सैटेलाइट लगभग 6 माह तक धरती की कक्षा में रहेगी जिससे जुड़े कई अध्ययन किए जाएंगे।
Credit: copilot-AI
खगोलविद इस मिशन के जरिए यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि अंतरिक्ष में लकड़ी का इस्तेमाल किया जा सकता है या नहीं?
Credit: copilot-AI
अगर खगोलविदों का यह प्रयोग सफल रहा तो भविष्य में अन्य सैटेलाइट के निर्माण में लड़कियों के उपयोग का रास्ता खुल सकता है।
Credit: copilot-AI
Thanks For Reading!
Find out More