Oct 27, 2024

क्या है एयरो ब्रेकिंग टेक्नीक, जिसकी मदद से 4 करोड़ KM दूर जाएगा ISRO

Anurag Gupta

एयरो ब्रेकिंग तकनीक

यह एक ऐसी तकनीक है जिसकी मदद से ईंधन बचाया जा सकता है और संबंधित ग्रह के वायुमंडल के फ्रिक्शन का इस्तेमाल किया जाता है।

Credit: iStock

शुक्र ऑर्बिटर मिशन

यह भारत का पहला शुक्र मिशन है, जिसके जरिए जुड़वां ग्रह की सतह, वायुमंडल और सूर्य के साथ उसके संबंधों का अध्ययन किया जाएगा।

Credit: iStock

अजीब है हमारा ब्लैक होल

स्पेसक्राफ्ट हो मिलेगी मदद

एयरो ब्रेकिंग तकनीक के जरिए स्पेसक्राफ्ट थ्रस्टर की जगह पर शुक्र ग्रह के वायुमंडल से तालमेल मिलाकर आगे अपने लक्ष्य की ओर बढ़ेगा।

Credit: iStock

शुक्र की कक्षा में जाएगा स्पेसक्राफ्ट

इस तकनीक के जरिए स्पेसक्राफ्ट धरती की कक्षा में घूमेगा और फिर लॉन्च होकर शुक्र की कक्षा में दाखिल होगा। इस काम में लगभग 140 दिन का समय लगेगा।

Credit: iStock

सरकार की मंजूरी

इसरो के शुक्र मिशन को भारत सरकार अपनी मंजूरी दे चुकी है। इस मिशन को तब लॉन्च किया जाएगा जब शुक्र ग्रह पृथ्वी के सबसे करीब होगा।

Credit: iStock

कब लॉन्च होगा मिशन?

अगर सबकुछ ठीक रहा तो संभवत: शुक्र मिशन को मार्च 2028 में लॉन्च किया जा सकता है।

Credit: iStock

कौन-कौन है रेस में ?

शुक्र ग्रह की ओर अमेरिका, रूस और चीन जैसे देश अपना ध्यान केंद्रित किए हुए हैं और तमाम देश शुक्र ग्रह पर जीवन की संभावना को टटोलना चाहते हैं।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: ​गैलेक्सी के केंद्र में कहां से आ रहीं शक्तिशाली गामा किरणें; जानें