Sep 7, 2024

​चंद्रमा पर इतने साल पहले तक थे सक्रिय ज्वालामुखी, मिले प्रमाण

Anurag Gupta

रहस्यों का पिटारा

आसमान में दिखाई देने वाले चंद्रमा पर अनेकों रहस्य छिपे हुए हैं, लेकिन एक रहस्य हाल ही में उजागर हुआ है।

Credit: Meta-AI/iStock

ज्वालामुखी का घर

एक रिपोर्ट के मुताबिक, चंद्रमा में कभी सक्रिय ज्वालामुखी हुआ करते हैं।

Credit: Meta-AI/iStock

ब्लैक होल के प्रकार

कैसे पता चला?

चंद्रमा से लाई गई मिट्टी का अध्ययन करने पर सक्रिय ज्वालामुखी मौजूद होने की जानकारी मिली।

Credit: Meta-AI/iStock

लावा Beads की हुई पहचान

चीनी विज्ञान अकादमी के भूविज्ञान और भूभौतिकी संस्थान में प्रोफेसर ली किउली की प्रयोगशाला ने तीन ज्वालामुखीय ग्लास बीड्स (volcanic glass beads) की पहचान की।

Credit: Meta-AI/iStock

कैसे हुई बीड्स की पहचान

शोधकर्ताओं ने वोल्केनो ग्लास बीड्स की पहचान उनकी बनावट, संरचना और इन-सीटू सल्फर आइसोटोप विश्लेषण के आधार पर की।

Credit: Meta-AI/iStock

चांद का गहरा इतिहास

शोधकर्ताओं के मुताबिक, वोल्केनो ग्लास बीड्स 123±15 मिलियन वर्ष पहले बने हो सकते हैं।

Credit: Meta-AI/iStock

क्या कहती है रिसर्च

हालिया रिसर्च से पता चलता है कि चांद पर ज्वालामुखीय गतिविधियां हमारे अनुमान से अधिक समय तक जारी रही होंगी।

Credit: Meta-AI/iStock

Thanks For Reading!

Next: पृथ्वी का सबसे गर्म साल था 2024, रिसर्च में ये वजह आई सामने