Nov 19, 2024

शांत दिखता है चंद्रमा; पर सुदूर हिस्से में मिले ये अनोखे संकेत; मची हलचल

Anurag Gupta

ज्वालामुखी ही ज्वालामुखी

चंद्रमा के पृथ्वी से दिखाई देने वाले हिस्से में अरबों साल पहले ज्वालामुखी मौजूद थे, लेकिन अब सुदूर हिस्से को लेकर नई रिसर्च सामने आई है।

Credit: iStock

रिसर्च में बड़ा खुलासा

हालिया रिसर्च में चंद्रमा के सुदूर हिस्से में भी पहली बार ज्वालामुखी गतिविधि के संकेत मिले हैं।

Credit: iStock

आसमान में क्यों छाई धुंध?

चंद्रमा का सुदूर हिस्सा

माना जा रहा है कि चंद्रमा के पृथ्वी से दिखाई देने वाले हिस्से की तरह ही सुदूर हिस्से में भी अरबों साल पहले ज्वालामुखी विस्फोट हुए थे।

Credit: iStock

कैसे मिले संकेत?

ज्वालामुखी से जुड़ी यह खोज चीन के चांग'ए-6 यान द्वारा लाई गई मिट्टी के नमूनों के विश्लेषण की बदौलत मुमकिन हो पाई।

Credit: iStock

ज्वालामुखीय चट्टान

मिट्टी के नमूनों में ज्वालामुखीय चट्टान के 2.8 अरब साल पुराने टुकड़े मिले हैं, जबकि एक टुकड़ा तो 4.2 अरब साल पुराना था।

Credit: iStock

खोज की अहमियत

यह खोज चंद्रमा और ग्रह विज्ञान के लिए अहम है। फिलहाल वैज्ञानिक इन नमूनों का गहन अध्ययन कर रहे हैं।

Credit: iStock

गड्ढे ही गड्ढे

चंद्रमा के सुदूर हिस्से में पृथ्वी के सामने वाले हिस्से की तरह समतल जमीन नहीं है, बल्कि गड्ढे ही गड्ढे मौजूद हैं। हालांकि, दोनों हिस्से एक-दूसरे से इतने अलग क्यों हैं? इस रहस्य से अभी तक पर्दा नहीं उठ पाया है।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: दुनिया को आपदाओं से बचाएगा 'रक्षक', कब हो रहा लॉन्च?