Nov 19, 2024
चंद्रमा के पृथ्वी से दिखाई देने वाले हिस्से में अरबों साल पहले ज्वालामुखी मौजूद थे, लेकिन अब सुदूर हिस्से को लेकर नई रिसर्च सामने आई है।
Credit: iStock
हालिया रिसर्च में चंद्रमा के सुदूर हिस्से में भी पहली बार ज्वालामुखी गतिविधि के संकेत मिले हैं।
Credit: iStock
माना जा रहा है कि चंद्रमा के पृथ्वी से दिखाई देने वाले हिस्से की तरह ही सुदूर हिस्से में भी अरबों साल पहले ज्वालामुखी विस्फोट हुए थे।
Credit: iStock
ज्वालामुखी से जुड़ी यह खोज चीन के चांग'ए-6 यान द्वारा लाई गई मिट्टी के नमूनों के विश्लेषण की बदौलत मुमकिन हो पाई।
Credit: iStock
मिट्टी के नमूनों में ज्वालामुखीय चट्टान के 2.8 अरब साल पुराने टुकड़े मिले हैं, जबकि एक टुकड़ा तो 4.2 अरब साल पुराना था।
Credit: iStock
यह खोज चंद्रमा और ग्रह विज्ञान के लिए अहम है। फिलहाल वैज्ञानिक इन नमूनों का गहन अध्ययन कर रहे हैं।
Credit: iStock
चंद्रमा के सुदूर हिस्से में पृथ्वी के सामने वाले हिस्से की तरह समतल जमीन नहीं है, बल्कि गड्ढे ही गड्ढे मौजूद हैं। हालांकि, दोनों हिस्से एक-दूसरे से इतने अलग क्यों हैं? इस रहस्य से अभी तक पर्दा नहीं उठ पाया है।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More