Nov 8, 2024
ब्रह्मांड में चारों ओर रहस्यमयी सिग्नल फैले हुए हैं। इसको लेकर सामने आई हालिया स्टडी में कई चौंकाने वाले खुलासे किये गए हैं।
Credit: iStock
हालिया स्टडी के मुताबिक, रहस्यमयी सिग्नलों के युवा तारों से भरी आकाशगंगाओं से आने की संभावनाएं हैं।
Credit: iStock
इन रहस्यमयी सिग्नल्स को फास्ट रेडियो बर्स्ट (FRB) कहते हैं, जिनकी अंतरराष्ट्रीय शोधकर्ताओं ने गणना की है।
Credit: iStock
फास्ट रेडियो बर्स्ट, रेडियो प्रकाश के बेहद शक्तिशाली, परंतु संक्षिप्त उत्सर्जन है, जो एक मिलीसेकंड से लेकर कई सेकंड तक चलते हैं।
Credit: iStock
फास्ट रेडियो बर्स्ट का स्त्रोत लाखों से लेकर अरबों प्रकाश वर्ष दूर हो सकता है, जिनके बारे में पता लगाना काफी मुश्किल काम है।
Credit: iStock
अबतक की शोध से एक बात तो स्पष्ट हो गई है कि ये सिग्नल एलियंस नहीं भेज रहे हैं। हालांकि, 2020 में मिल्की-वे में आए FRB के बारे में कहा जाता है कि वह एक मैग्नेटर से आया था।
Credit: iStock
शोधकर्ताओं की टीम ने 30 FRBs की होस्ट आकाशगंगाओं के बारे में पता लगाया है और अध्ययन के बाद यह निष्कर्ष निकाला कि FRB युवा तारों की आबादी वाली आकाशगंगाओं से निकलते हैं।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More