इधर इसरो ने अंतरिक्ष में पौधा उगाया उधर NASA ने मंगल से मिट्टी लाने का कर दिया ऐलान

Shishupal Kumar

Jan 10, 2025

अंतरिक्ष में इस समय अभियानों को लेकर होड़ जैसी स्थिति दिख रही है

Credit: ISRO/Canva/leonardo-ai

इधर भारत की स्पेस एजेंसी इसरो एक के बाद एक अंतरिक्ष में सफल मिशन को अंजाम दे रहा है

Credit: ISRO/Canva/leonardo-ai

उधर दुनिया की सबसे शक्तिशाली अंतरिक्ष एजेंसी नासा भी नए-नए मिशन को लॉन्च कर रहा है

Credit: ISRO/Canva/leonardo-ai

इसरो ने हाल ही में अंतरिक्ष में पौधा उगाने के मिशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है

Credit: ISRO/Canva/leonardo-ai

वहीं नासा अब मंगल ग्रह से मिट्टी के नमूनों को लाने की तैयारी कर रहा है

Credit: ISRO/Canva/leonardo-ai

पहले दावा किया जाता था कि नासा 2040 से पहले कुछ भी मंगल से नहीं ला सकती है

Credit: ISRO/Canva/leonardo-ai

लेकिन अब नासा ने नया प्लान पेश किया है, जिसमें कम खर्च में ही मंगल से सैंपल लाए जा सकेंगे

Credit: ISRO/Canva/leonardo-ai

NASA ने निजी सेक्टर की स्पेस एजेंसियों से पिछले साल कहा था कि वो ऐसा विकल्प साझा करें

Credit: ISRO/Canva/leonardo-ai

जिससे साल 2030 तक मंगल से मिट्टी और पत्थर के नमूने लाए जा सकें

Credit: ISRO/Canva/leonardo-ai

ऐसा मंगल ग्रह पर अंतरिक्षयात्रियों के जाने से पहले संभव हो सके

Credit: ISRO/Canva/leonardo-ai

नासा के पास ऐसा करने के लिए दो विकल्प हैं, इनकी लागत 6 से 7 अरब डॉलर की बताई जा रही हैं

Credit: ISRO/Canva/leonardo-ai

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ब्रह्मांड के बाहर क्या है? कितनी रफ्तार से जाने पर पहुंच सकेंगे वहां

ऐसी और स्टोरीज देखें