Oct 18, 2024
नासा और NOAA के प्रतिनिधियों ने दावा किया कि सूर्य अपने सौर अधिकतम पर पहुंच गया है।
Credit: iStock/Canva/Copilot-AI
सौर अधिकतम 11 सालों के सौर चक्र का ऐसा समय होता है जब सूर्य की गतिविधियां चरम पर होती हैं। इस दौरान सूर्य का चुंबकीय क्षेत्र पलट जाता है।
Credit: iStock/Canva/Copilot-AI
सौर अधिकतम का मतलब साफ है कि अब सनस्पॉट, सोलर फ्लेयर और कोरोनल मास इजेक्शन बड़े पैमाने पर होंगे।
Credit: iStock/Canva/Copilot-AI
ऐसे समय पर पृथ्वी के वायुमंडल से आए दिन सौर तूफान के टकराने की संभावना बनी रहेगी।
Credit: iStock/Canva/Copilot-AI
पृथ्वी से सौर तूफान के टकराने की वजह से ब्लैक आउट का खतरा बना रहता है। साथ ही नेविगेशन सिस्टम भी प्रभावित हो सकता है।
Credit: iStock/Canva/Copilot-AI
सौर अधिकतम की वजह से खगोल प्रेमियों को कई बार ऑरोरा देखने का मौका मिल सकता है।
Credit: iStock/Canva/Copilot-AI
माना जा रहा है कि सौर अधिकतम की गतिविधियां सालभर चलेंगी और उसके बाद यह धीरे-धीरे शांत हो जाएगी।
Credit: iStock/Canva/Copilot-AI
Thanks For Reading!
Find out More