Oct 16, 2024

धरती को एस्टेरॉयड से बचाने के लिए NASA का प्लान तैयार, जानें

Anurag Gupta

डायनासोर विलुप्त हो गए

6.6 करोड़ साल पहले पृथ्वी से एक एस्टेरॉयड के टकराने की घटना को डायनासोर की विलुप्ति की वजह माना जाता है।

Credit: iStock/Canva

क्या कोई खतरा मंडरा रहा?

धरती के सामने अभी किसी भी एस्टेरॉयड का कोई खतरा नहीं मंडरा रहा है, लेकिन नासा ने भविष्य के लिए रणनीति तैयार की है।

Credit: iStock/Canva

नग्न आंखों से देखें 'शैतान'

आपात स्थिति के लिए हो रही तैयारी

नासा ने आपातकालीन स्थिति के लिए तैयारी कर रहा है। एक प्रस्ताव के तहत, 1000 अंतरिक्ष यान की तैनाती का सुझाव हो, जो पृथ्वी की ओर आने वाले एस्टेरॉयड का रास्ता बदलेंगे।

Credit: iStock/Canva

परमाणु हथियार

इसके अलावा एस्टेरॉयड का रास्ता बदलने या तबाह करने के लिए परमाणु हथियार के विकल्प पर भी विचार किया जा सकता है।

Credit: iStock/Canva

तबाही को रोकने का प्लान तैयार!

परमाणु हथियार का इस्तेमाल कम समय में ट्रैक किए गए एस्टेरॉयड पर किया जा सकता है, जबकि अंतरिक्ष यान की बदौलत भी रास्ता बदलने का भी विकल्प मौजूद रहेगा।

Credit: iStock/Canva

हो चुकी है टेस्टिंग

नासा ने पहले ही DART मिशन को अंजाम दे चुकी है। साल 2022 में नासा ने एक अंतरिक्ष यान की एस्टेरॉयड से टक्कर कराई थी। जिसकी बदौलत एस्टेरॉयड का रास्त बदल गया था।

Credit: iStock/Canva

आसमानी आफत

नासा की जेट प्रोपल्शन लेबोरेटरी लगातार आसमानी वस्तुओं की ट्रैकिंग करता है।

Credit: iStock/Canva

Thanks For Reading!

Next: किस नदी को कहते हैं 'पाकिस्तान की जीवनरेखा', जानें