May 28, 2024
नासा के इवेंट होराइज़न टेलीस्कोप ने ब्लैक होल की पहली तस्वीर 2019 में जारी की। यह ब्लैक होल गैलेक्सी M87 के केंद्र में दिखाई दे रहा है।
Credit: NASA
डीप स्पेस में स्थित सुपरमैसिव ब्लैक होल की अद्भुत तस्वीर नासा ने पिछले साल नवंबर में जारी की थी। नासा वेब और चंद्रएक्स-रे स्पेस टेलिस्कोप की मदद से इस ब्लैक होल की खोज की थी।
Credit: NASA
सफेद रोशनी के इर्द-गिर्द चक्कर काटती हुई नीली रोशनी दिखाई दे रही है। गैलेक्सी SDSS J1354+1327 में दिखाई देने वाला यह ब्लैक होल आपने नहीं देखा होगा। Burping करते हुए ब्लैक होल की फोटो कैप्चर की गई थी।
Credit: NASA
विज्ञानियों ने CID-947 नामक ब्लैक होल की 2015 में खोज की थी। इस ब्लैक होल के बीच से ऊपर और नीचे की ओर एक नीली रोशनी दिखाई दे रही है।
Credit: NASA
पृथ्वी से 244.6 मिलियन प्रकाश वर्ष दूर NGC 5548 के केंद्र में सुपरमैसिव ब्लैक होल दिखाई दे रहा है। इस तस्वीर के केंद्र में आप एक काला धब्बा देख सकते हैं, जिसको देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उससे ध्वनि तरंगे निकल रही हैं।
Credit: NASA
ब्लैक होल में गुरुत्वाकर्षण बल बहुत ज्यादा होता है, जिसके प्रभाव क्षेत्र में आने पर प्रकाश भी उससे नहीं बच सकता है और यह अंतरिक्ष की सबसे रहस्यमयी वस्तुओं में से एक है।
Credit: NASA
ब्लैक होल की जद में आने के बाद कोई भी वस्तु बाहर नहीं निकल सकती है। ब्लैक होल का गुरुत्वाकर्षण उसको अपनी ओर खींच लेता है।
Credit: NASA
जब कोई तारा खत्म होने की कगार पर पहुंचता है तो वह खुद के भीतर सिमटने लगता है और ब्लैक होल बन जाता है।
Credit: NASA
Thanks For Reading!
Find out More