Jun 7, 2024
अंतरिक्ष से कैसा दिखता है तूफान, NASA ने दिखाई तस्वीर
Anurag Guptaअमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA लगातार शेयर करता है अद्भुत तस्वीरें।
NASA ने इंटरनेशनल स्पेस सेंटर से ली गई तूफान की रोचक तस्वीर शेयर की।
टारेंटुला नेबुला NASA की इस तस्वीर में इंटरनेशनल स्पेस सेंटर का कुछ हिस्सा भी दिखाई दे रहा है।
ब्रह्मांडीय मानचित्र400 किमी ऊपर से कैप्चर की गई तस्वीर अटलांटिक महासागर में उठे इडालिया नामक तूफान की है।
इडालिया तूफान पिछले साल अगस्त में उठा था और अंतरिक्ष से विज्ञानी तूफान पर शोध करते हैं।
NASA ने इडालिया तूफान की तस्वीर एक जून को शेयर की थी।
इससे पहले NASA ने आधी जमी हुई पैंगोंग त्सो झील की तस्वीर शेयर की थी।
पैंगोंग त्सो झील दुनिया की सबसे ऊंची झीलों में से एक है।
Thanks For Reading!
Next: धरती की ओर बढ़ रही आफत, आ रहे 5 एस्टरॉयड!
Find out More