Jun 7, 2024

अंतरिक्ष से कैसा दिखता है तूफान, NASA ने दिखाई तस्वीर

Anurag Gupta

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA लगातार शेयर करता है अद्भुत तस्वीरें।

Credit: -NASA

NASA ने इंटरनेशनल स्पेस सेंटर से ली गई तूफान की रोचक तस्वीर शेयर की।

Credit: -NASA

टारेंटुला नेबुला

NASA की इस तस्वीर में इंटरनेशनल स्पेस सेंटर का कुछ हिस्सा भी दिखाई दे रहा है।

Credit: -NASA

ब्रह्मांडीय मानचित्र

400 किमी ऊपर से कैप्चर की गई तस्वीर अटलांटिक महासागर में उठे इडालिया नामक तूफान की है।

Credit: -NASA

इडालिया तूफान पिछले साल अगस्त में उठा था और अंतरिक्ष से विज्ञानी तूफान पर शोध करते हैं।

Credit: -NASA

NASA ने इडालिया तूफान की तस्वीर एक जून को शेयर की थी।

Credit: -NASA

इससे पहले NASA ने आधी जमी हुई पैंगोंग त्सो झील की तस्वीर शेयर की थी।

Credit: -NASA

पैंगोंग त्सो झील दुनिया की सबसे ऊंची झीलों में से एक है।

Credit: -NASA

Thanks For Reading!

Next: धरती की ओर बढ़ रही आफत, आ रहे 5 एस्टरॉयड!