Oct 11, 2024
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा की साल 2035 तक मंगल ग्रह पर इंसानों को भेजने की योजना है।
Credit: Copilot-AI-Images
मंगल ग्रह तक का सफर आसान नहीं होने वाला है। पृथ्वी से मंगल पर पहुंचने में 6-7 माह का समय लग सकता है।
Credit: Copilot-AI-Images
द कन्वर्सेशन की रिपोर्ट के मुताबिक, नासा चाहती है कि एस्ट्रोनॉट मंगल ग्रह की सतह पर 500 दिन गुजारें।
Credit: Copilot-AI-Images
नासा चंद्रमा पर इंसानों को भेजने के बाद मंगल ग्रह से जुड़ी तैयारियों में जुट जाएगी और अगले दशक में एस्ट्रोनॉट को वहां भेजकर जरूरी अध्ययन करेगी।
Credit: Copilot-AI-Images
नासा के एस्ट्रोनॉट मंगल ग्रह पर जीवन की संभावनाओं को टटोलेंगे।
Credit: Copilot-AI-Images
मंगल ग्रह का निर्माण भी हमारे बाकी ग्रहों के साथ हुआ है और यह शुरुआती दौर में पृथ्वी जैसा ही था, लेकिन समय के साथ वीरान हो गया।
Credit: Copilot-AI-Images
पहले मंगल ग्रह पर महासागर मौजूद थे। रिसर्च से झीलों और नदियों की मौजूदगी का भी पता चला है, पर अब यह नायब हो चुकी हैं। वहीं, रेड प्लैनेट की भौगोलिक संरचला उत्तरी और दक्षिणी गोलार्ध में अलग-अलग हो सकती हैं।
Credit: Copilot-AI-Images
Thanks For Reading!
Find out More