Jul 20, 2024

Deep Space में अंडे के साथ नाच रही पेंग्विन, देखें

Anurag Gupta

NASA ने अंतरिक्ष की एक अद्भुत तस्वीर जारी की है।

Credit: -NASAWebb

अंतरिक्ष की इस तस्वीर में पेंग्विन और अंडा मानो डांस कर रही हो।

Credit: -NASAWebb

किसने कैप्चर किया नजारा?

दो गैलेक्सी के बीच के मिलन समारोह को जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप ने कैप्चर किया है।

Credit: -NASAWebb

कहां स्थित हैं यह गैलेक्सी?

पेंग्विन और एग नामक गैलेक्सी पृथ्वी से 32.6 करोड़ प्रकाश वर्ष दूर हाइड्रा नक्षत्र में है।

Credit: -NASAWebb

गैलेक्सी के क्या हैं विज्ञानी नाम?

पेंगुइन और एग गैलेक्सी का विज्ञानी नाम क्रमश: NGC 2936 और NGC 2937 है। इन्हें Arp 142 के नाम से भी जाना जाता है।

Credit: -NASAWebb

दोनों गैलेक्सी के बीच में गैस और बादलों की धुंध दिखाई दे रही है।

Credit: -NASAWebb

कब लॉन्च हुआ था जेम्स वेब?

जेम्स वेब को साल 2021 में लॉन्च किया गया था और तब से वह कई रहस्यों से पर्दा उठा चुका है।

Credit: -NASAWebb

एक हो जाएंगी दोनों गैलेक्सी

बकौल विज्ञानी दोनों गैलेक्सी करोड़ों सालों से विलय की प्रक्रिया में हैं और करोड़ों सालों में दोनों गैलेक्सी एकल हो जाएंगी।

Credit: -NASAWebb

Thanks For Reading!

Next: क्या चांद पर चलती है हवा और कैसा है मौसम?