Aug 14, 2024

ब्रह्मांड में मिला सूर्य से 30 गुना बड़ा तारा, जानें क्या है इसमें

Anurag Gupta

तारकीय विकास के सिद्धांत

वैज्ञानिकों की इस खोज के बाद तारकीय विकास के सिद्धांतों पर एक बार फिर से बहस छिड़ सकती है।

Credit: iStock/Canva

कहां है विशालकाय तारा?

सूर्य से 30 गुना बड़ा तारा पृथ्वी से लगभग 30,000 प्रकाश वर्ष दूर स्थित है।

Credit: iStock/Canva

अंतरिक्ष का भूतिया प्रकाश

क्या है तारे का नाम?

बेहद विशालकाय तारे को वैज्ञानिकों ने J0524-0336 नाम दिया गया है।

Credit: iStock/Canva

लीथियम की भरपूर मात्रा मौजूद

J0524-0336 तारे में भरपूर मात्रा में लीथियम मौजूद है। हालांकि, भारी तत्वों की मौजूदगी बेहद कम है।

Credit: iStock/Canva

कैसे हुई खोज

वैज्ञानिकों को हमारी अपनी आकाशगंगा मिल्की-वे में पुराने तारों की खोज करते समय J0524-0336 तारे के बारे में पता चला।

Credit: iStock/Canva

क्या विकसित हो चुका है तारा?

स्पेस डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, तारा अपने जीवन के आखिरी चरण में है। इसका मतलब साफ है कि वह पूर्णत: विकसित हो चुका है।

Credit: iStock/Canva

अध्ययन में जुटे वैज्ञानिक

तारे की खोज के बाद वैज्ञानिक स्पेक्ट्रोस्कोपी की मदद से इसकी रासायनिक संरचना का पता लगाना में जुटे हुए हैं।

Credit: iStock/Canva

Thanks For Reading!

Next: सूर्य से नौ गुना बड़े तारे को निगल गया 'दैत्य ब्लैक होल'