Aug 31, 2024

एलियंस की हो रही खोजबीन, 1300 आकाशगंगाओं को खंगाला डाला

Anurag Gupta

तलाश में जुटे वैज्ञानिक

काफी लंबे समय से वैज्ञानिक एलियंस की तलाश में जुटे हुए हैं और संभावित दूसरी दुनिया को ढूंढा जा रहा है।

Credit: iStock

इसी चक्कर में वैज्ञानिकों ने 1300 से ज्‍यादा आकाशगंगाओं को खंगाला है।

Credit: iStock

असना चक्रवात

क्या सच में देखे गए एलियंस?

कई बार एलियंस को देखे जाने का दावा किया गया है, लेकिन इसमें कितनी सच्चाई है यह कह पाना थोड़ा मुश्किल है।

Credit: iStock

कैसे हो रही एलियंस की तलाश?

वैज्ञानिकों की एक टीम हाइड्रोजन उत्‍सर्जित करने वाली फ्रीक्‍वेंसी की मदद से दूसरी दुनिया के सिग्‍नल तलाश रही है।

Credit: iStock

खोजबीन में लगी SETI की टीम

कैलिफोर्निया के SETI इंस्टिट्यूट के चेनोआ ट्रेम्बले और ऑस्ट्रेलिया की कर्टिन यूनिवर्सिटी के MWA के डायरेक्‍टर स्टीवन टिंगे की टीम एलियंस को तलाश रही है।

Credit: iStock

वेला तारामंडल

वैज्ञानिकों की टीम ने वेला तारामंडल में 30 डिग्री फील्‍ड ऑफ व्‍यू की 2,880 में से 1,317 आकाशगंगाओं में खोजबीन की।

Credit: iStock

ब्रह्मांडीय सिग्नल

अनंत ब्रह्मांड में झांकना टेलीस्कोप के बस के भी बाहर है। ऐसे में वैज्ञानिक ब्रह्मांड में तैर रहे सिग्नल की मदद से दूसरी दुनिया के जीवों की तलाश में जुटे हैं।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: मंगल ग्रह पर हो रहे गड्ढे ही गड्ढे! रोजाना गिरता है उल्कापिंड