Oct 10, 2024

पृथ्वी से आज टकराएगा भयंकर सौर तूफान

Anurag Gupta

भू-चुंबकीय तूफान

NOAA ने 10 अक्टूबर को सौर तूफान के पृथ्वी के वायुमंडल से टकराने की संभावना जताई है। जिसकी वजह से जी4 श्रेणी का भू-चुंबकीय तूफान उत्पन्न हो सकता है।

Credit: Copilot-AI-Images/iStock

कब पैदा होता है भू-चुंबकीय तूफान?

भू-चुंबकीय तूफान तब उत्पन्न होता है जब सूर्य से आने वाले आवेशित कण पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र से टकराते हैं।

Credit: Copilot-AI-Images/iStock

मिल्की-वे जैसी आकाशगंगा

ब्लैक आउट का खतरा

एनओएए के मुताबिक, भू-चुंबकीय तूफान की वजह से बिजली ग्रिड बाधित हो सकते हैं। जीपीएस नेविगेशन को भी नुकसान पहुंच सकता है।

Credit: Copilot-AI-Images/iStock

ध्रुवीय रोशनी देखने के लिए रहें तैयार

पृथ्वी से भू-चुंबकीय तूफान टकराने की वजह से ध्रुवीय रोशनी यानी ऑरोरा देखने का मौका मिलेगा।

Credit: Copilot-AI-Images/iStock

कहां दिखाई देगी ऑरोरा

NOAA के मुताबिक, ऑरोरा अमेरिका के उत्तरी हिस्से में और संभवत: अलबामा से उत्तरी कैलिफोर्निया तक दक्षिण में भी दिखाई दे सकती है।

Credit: Copilot-AI-Images/iStock

सूर्य में हुआ भयंकर धमाका

सूर्य में 8 अक्टूबर को हुए भयंकर विस्फोट की वजह से आज सौर तूफान पृथ्वी से वायुमंडल से टकरा सकता है।

Credit: Copilot-AI-Images/iStock

एक्स क्लास की सौर ज्वाला

सूर्य से 8 अक्टूबर को एक्स 1.8 श्रेणी की ज्वाला निकली थी। इससे पहले भी इस माह की शुरुआत में दो बार सूर्य में भयंकर धमाका हुआ था।

Credit: Copilot-AI-Images/iStock

Thanks For Reading!

Next: मंगल ग्रह पर 'पंचर' हुआ नासा के रोवर का चक्का, देखें