Oct 5, 2024

Alert! पृथ्वी से टकराने वाला है भीषण सौर तूफान; ब्लैक आउट का खतरा

Anurag Gupta

भू-चुंबकीय तूफान

NOAA ने 4-6 अक्टूबर के बीच जी-3 श्रेणी के भू-चुंबकीय तूफान का अलर्ट जारी किया है।

Credit: copilot-AI-Image/iStock

कब पैदा होता है भू-चुंबकीय तूफान?

भू-चुंबकीय तूफान तब उत्पन्न होता है जब सूर्य से आने वाले आवेशित कण पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र से टकराते हैं।

Credit: copilot-AI-Image/iStock

ये कैसी आकाशगंगा है?

ब्लैक आउट का खतरा

भू-चुंबकीय तूफान के पृथ्वी के वायुमंडल से टकराने से ब्लैक आउट का खतरा पैदा हो सकता है। जीपीएस सिस्टम भी बाधित हो सकते हैं।

Credit: copilot-AI-Image/iStock

सूर्य में हुए भीषण विस्फोट

इस सप्ताह सूर्य से दो एक्स क्लास की फ्लेयर पैदा हुई है, जिसके पृथ्वी के वायुमंडल से टकराने की संभावना है।

Credit: copilot-AI-Image/iStock

वैज्ञानिक रख रहे पैनी नजर

सूर्य में हुए शक्तिशाली विस्फोट से निकले आवेशित कण से होने वाले संभावित प्रभावों पर वैज्ञानिक अपनी नजर बनाए हुए हैं।

Credit: copilot-AI-Image/iStock

ऑरोरा देखने का मौका

पृथ्वी से भू-चुंबकीय तूफान टकराने की वजह से अमेरिका के निचले हिस्से में ऑरोरा देखने का मौका मिल सकता है।

Credit: copilot-AI-Image/iStock

सौर गतिविधि

सूर्य में गतिविधियां 11 साल के चक्र में बढ़ती-घटती रहती हैं, जिसे सौर चक्र कहते हैं और इस समय वह अपने चरम पर है। इस वजह से आए दिन सूर्य में विस्फोट होते रहते हैं।

Credit: copilot-AI-Image/iStock

Thanks For Reading!

Next: आज भी कहां-कहां है ब्रिटिश हुकूमत का राज? चागोस हो गया आजाद