Nov 5, 2024

सुनीता विलियम्स रोजाना कितने बार देखती हैं सूर्योदय, जानें

Anurag Gupta

पृथ्वी का हाल

पृथ्वी पर मौजूद आप और हम एक दिन में महज एक बार सूर्योदय और एक बार ही सूर्यास्त देख पाते हैं।

Credit: NASA/Canva

अंतरिक्ष में फंसी सुनीता

लेकिन अंतरिक्ष में फंसी सुनीता विलियम्स हम और आप से 16 गुना ज्यादा बार सूर्योदय और सूर्यास्त का मजा ले पाती होंगी।

Credit: NASA/Canva

डरावनी ईश्वरीय आंखें!

कहां हैं सुनीता विलियम्स

सुनीता विलियम्स अन्य अंतरिक्ष यात्रियों के साथ अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन पर मौजूद हैं।

Credit: NASA/Canva

ISS का नजारा

आईएसएस में रहमे वाले लोग एक दिन में 16 बार सूर्योदय और 16 बार सूर्योस्त देखते हैं।

Credit: NASA/Canva

यह कैसे है मुमकिन

दरअसल, आईएसएस 28,160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से धरती की परिक्रमा कर रहा है जिसकी वजह से महज 90 मिनट में एक चक्कर पूरा कर लेता है। इसी वजह से इतने बार सूर्योदय और सूर्यास्त का नजारा दिखाई देता है।

Credit: NASA/Canva

कहां स्थित है आईएसएस?

आईएसएस धरती से लगभग 420 किमी ऊपर अंतरिक्ष में मौजूद है।

Credit: NASA/Canva

आईएसएस में कब से हैं सुनीता?

सुनीता विलियम्स 6 जून से आईएसएस में मौजूद हैं। शुरुआत में उनका मिशन महज 8 दिनों का था, लेकिन अंतरिक्षयान में तकनीकी खामी की वजह से उनकी वापसी नहीं हो पाई।

Credit: NASA/Canva

Thanks For Reading!

Next: इस देश ने बनाई लकड़ी की सैटेलाइट, स्पेस में पहुंचा विज्ञान का अजूबा