Sep 22, 2024

इस गैलेक्सी की हत्या कर रहा ब्लैक होल!

Anurag Gupta

धीरे-धीरे मर रही गैलेक्सी

'ब्रह्मांडीय दैत्य' प्रारंभिक ब्रह्मांड की रहस्यमयी आकाशगंगा GS-10578 का ईंधन चुरा रहा है।

Credit: Canva/iStock

नए तारों से वंचित गैलेक्सी

जिसकी वजह से गैलेक्सी नए तारों को जन्म नहीं दे रही है और वह धीरे-धीरे बेजान होने लगेगी।

Credit: Canva/iStock

तारों से वंचित हो रही गैलेक्सी

क्या है माजरा

GS-10578 आकाशगंगा के केंद्र में स्थित एक सुपरमैसिव ब्लैक होल तारों के निर्माण के लिए आवश्यक सभी पदार्थों को निगल रहा है।

Credit: Canva/iStock

मंद हो रही चमक

यही कारण है कि आकाशगंगा को नए तारों के निर्माण के लिए जरूर पदार्थ नहीं मिल रहा है और उसकी चमक मंद होती जा रही है।

Credit: Canva/iStock

पाब्लो की आकाशगंगा

GS-10578 आकाशगंगा को Pablo's Galaxy के नाम से भी जाना जाता है, जिसके अधिकांश तारे 12.5 से 11.5 अरब साल पहले बने थे।

Credit: Canva/iStock

कहां हैं Pablo's Galaxy?

'पाब्लो की आकाशगंगा' का आकार बिल्कुल हमारी घरेलू मिल्की-वे के समान है और यह पृथ्वी से लगभग 12 बिलियन प्रकाश वर्ष दूर है।

Credit: Canva/iStock

बेहद रोचक है पाब्लो की आकाशगंगा

जेम्स वेब टेलीस्कोप की मदद से खगोलविद पाब्लो की आकाशगंगा का अध्ययन कर रहे हैं। हालांकि, उन्हें इसके बारे में नहीं पता चला है कि आकाशगंगा की बुझी हुई अवस्था अस्थायी है या स्थायी।

Credit: Canva/iStock

Thanks For Reading!

Next: हमारी गैलेक्सी में कहां से आया ब्लैक होल का झुंड? नष्ट हो जाएंगे सभी तारे!