Jan 16, 2025

इधर स्पेस डॉकिंग पर टिकी रही निगाहें उधर मिला सुपरमैसिव ब्लैक होल

Anurag Gupta

इसरो की उपलब्धि

इसरो ने स्पेडैक्स मिशन के तहत उपग्रहों की डॉकिंग सफलतापूर्वक कर इतिहास रच दिया है।

Credit: Copilot-AI-Photo

स्पेडैक्स मिशन

इधर पूरी दुनिया स्पेडैक्स मिशन पर अपनी निगाहें टिका रखी थी उधर सुपरमैसिव ब्लैक होल से जुड़ी एक सूचना सामने आई।

Credit: Copilot-AI-Photo

क्या पृथ्वी से टकराएगी चट्टान?

सुपरमैसिव ब्लैक होल

वैज्ञानिकों ने एक सुपरमैसिव ब्लैक होल की खोज की है, जो पृथ्वी पर तीव्र ऊर्जा किरण छोड़ रहा है। यह अबतक का सबसे दूर का 'ब्लाजर' है।

Credit: Copilot-AI-Photo

कितना दूर है ब्लाजर

खोजा गया ब्लाजर पृथ्वी से लगभग 12.9 बिलियन प्रकाश वर्ष दूर है।

Credit: Copilot-AI-Photo

किसने की खोज

J0410-0139 नामक ब्लाजर को नासा के चंद्रा वेधशाला और चिली के अतिविशाल टेलीस्कोप सहित कई दूरबीनों के डेटा का उपयोग करके खंगाला गया है।

Credit: Copilot-AI-Photo

सबसे पुराना ब्लाजर

J0410-0139 अबतक खोजा गया सबसे पुराना ब्लाजर है। अबतक 3000 से भी कम ब्लाजर खोजे जा चुके हैं।

Credit: Copilot-AI-Photo

क्या होता है ब्लाजर?

ब्लाजर आकाशगंगाओं का केंद्र है जिनमें सुपरमैसिव ब्लैक होल मौजूद रहते हैं। ब्लाजर ब्रह्मांड में सबसे चमकीले और ऊर्जावान पिंडो में से कुछ हैं।

Credit: Copilot-AI-Photo

Thanks For Reading!

Next: जापान ने स्पेस में भेजी लकड़ी से बनी सैटेलाइट, जानिए क्या है खासियत