Oct 25, 2024

सुपरनोवा में बच निकला तारा; फिर ब्रह्मांडीय जगत में हुआ कुछ अजीब

Anurag Gupta

जॉम्बी तारा

खगोलविदों ने एक सुपरनोवा के अवशेषों में मौजूद 'जॉम्बी तारे' की खोज की है।

Credit: iStock

ब्रह्मांडीय विस्फोट

843 साल पहले सुदूर अंतरिक्ष में सुपरनोवा की घटना हुई और इस घटना में सफेद बौने को तबाह हो जाना था, लेकिन केंद्र में जॉम्बी तारा है। कहा तो यह भी जा रहा है कि अभी भी इसमें विस्फोट हो रहे हैं।

Credit: iStock

आसमान में रोशन होगा 'बीवर मून'

कब देखा गया सुपरनोवा

चीन और जापान के खगोलविदों ने 1181 में कैसिओपिया तारामंडल के पास एक चमकदार तारा देखा था, जो लगभग छह माह तक मौजूद रहा।

Credit: iStock

सबसे पुराना ज्ञात सुपरनोवा

टेलीस्कोप से भी पहले के दौरान में देखें गए कुछ सुपरनोवा में से एक था जिसे एसएन 1181 के नाम से जाना जाता है।

Credit: iStock

कहां से आया सुपरनोवा?

खगोलविद डाना पैटचिक ने 2021 में बताया था कि सुपरनोवा नेबुला Pa 30 से आया था। बता दें कि गैस और धूल के विशाल बादल नेबुला कहलाते हैं।

Credit: iStock

दुर्लभ तारा

Pa 30 को जब टेलीस्कोप से देखा गया तो उसके केंद्र में एक सफेद बौना दिखाई दिया, जो विस्फोटित तारे का अवशेष है।

Credit: iStock

अब क्यों हो रही चर्चा?

दरअसल, The Astrophysical Journal Letters में छपी स्टडी में खगोलविदों ने ने Pa 30 का नया मैप जारी किया है। जिसकी वजह से एक बार फिर चर्चा छिड़ गई।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: स्पेस में कैसे रोते हैं अंतरिक्ष यात्री; क्यों नहीं बहते हैं आंसू