Sep 1, 2024

ज्यादातर ब्रह्मांड में क्या रोशनी है?

Anurag Gupta

चमकीले तारे

अक्सर यह सवाल आप लोगों के ज़हन में आता होगा और रात के समय आसमान में तारे देखकर सोच में डूब जाते होंगे, लेकिन वैज्ञानिकों को इसका जवाब मिल गया है।

Credit: iStock

वैज्ञानिकों ने लगाया पता

ब्रह्मांड में असंख्य तारे हैं। हालांकि, विज्ञानियों का मानना है कि 200 सेक्स्टिलियन तारे हो सकते हैं।

Credit: iStock

मुड़ी हुई आकाशगंगा

डीप स्पेस का रहस्य

ब्रह्मांड के रहस्यों और उसकी रोशनी के बारे में जानने के लिए वैज्ञानिकों सूर्य से बहुत दूर एक अंतरिक्ष यान भेजा था।

Credit: iStock

न्यू होराइजन्स अंतरिक्ष यान

नासा के न्यू होराइजन्स अंतरिक्ष यान ने लॉन्च के 18 साल बाद ब्रह्मांड के प्रकाश को लेकर मापने की कोशिश की।

Credit: iStock

आकाशगंगा के बाहर क्या दिखता है।

ब्रह्मांड में कुछ-कुछ जगह पर रोशनी है। जैसे- ब्लैक होल, नेबुला, सूर्य इत्यादि वस्तुओं के पास, लेकिन ब्रह्मांड के अधिकांश हिस्से में काला घना अंधेरा है और कुछ भी नहीं है।

Credit: iStock

आकाशगंगा के बाहर झांकने पर हमें सिर्फ अंधकार ही दिखाई देता है।

Credit: iStock

ब्रह्मांड में क्या-क्या है?

ब्रह्मांड में सभी ऊर्जा और पदार्थ मौजूद हैं। इसमें असंख्य आकाशगंगाएं, तारें, ब्लैक होल, क्वासर समेत कई वस्तुओं हैं।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: दूसरी दुनिया में जा रही आकाशगंगा में मिली रहस्यमयी वस्तु? बहुत ज्यादा है रफ्तार