Jan 11, 2025

अब फट जाएगा वैम्पायर तारा, ब्रह्मांड में घूमता है सबसे तेज

Anurag Gupta

इस ब्रह्मांड में कई तरह के अजीबोगरीब तारे मौजूद हैं, लेकिन एक तारा बेहद अलग है।

Credit: ISRO/Canva

तेजी से घम रहा तारा

यह तारा लगातार भारी हो रहा है और अपने साथी तारे से सामग्री चुराते हुए सिकुड़ता जा रहा है और तेजी से घूम रहा है।

Credit: ISRO/Canva

इस दिन होगा चमत्कार

क्या है नाम

यह कोई और नहीं, बल्कि एक सफेद बौना है जिसे हम RX J0648.0–4418 के नाम से जानते हैं। इसे वैम्पायर तारे के नाम से भी जानते हैं।

Credit: ISRO/Canva

सुपरनोवा के लिए हो रहा तैयार

वैम्पायर तारा अपने साथी तारे से तारकीय सामग्री चुराते हुए सुपरनोवा में बदलने के लिए तैयार हो रहा है।

Credit: ISRO/Canva

फट जाएगा तारा

वैम्पायर तारा तेजी से सिकुड़ रहा है और जल्द ही वह फट जाएगा।

Credit: ISRO/Canva

कितना दूर है तारा

वैम्पायर तारा अपने तारकीय साथी के साथ पृथ्वी से लगभग 1700 प्रकाश वर्ष दूर है।

Credit: ISRO/Canva

परिक्रमा

यह ब्रह्मांड का अब तक का सबसे तेज तारा है। महज 13 सेकंड में एक बार परिक्रमा लगा लेता है।

Credit: ISRO/Canva

Thanks For Reading!

Next: इधर इसरो ने अंतरिक्ष में पौधा उगाया उधर NASA ने मंगल से मिट्टी लाने का कर दिया ऐलान