Jan 2, 2025

ब्रह्मांड का सबसे छोटा तारा, जो शनि ग्रह से भी है बड़ा

Anurag Gupta

ब्रह्मांड हमारी कल्पनाओं से भी ज्यादा विशाल है और उसमें अनंत तारे मौजूद हैं।

Credit: iStock

कुछ तारे देखने में बेहद बड़े तो कुछ बेहद छोटे प्रतीत होते हैं।

Credit: iStock

सौरमंडल का सबसे करीबी तारा सूर्य है जिसकी परिक्रमा हमारी धरती समेत अन्य ग्रह करते हैं।

Credit: iStock

लेकिन क्या आपको पता है कि ब्रह्मांड का सबसे छोटा तारा कौन सा है।

Credit: iStock

ब्रह्मांड का ज्ञात सबसे छोटा तारा 'इबीएलएम जे0555-57एबी' है।

Credit: iStock

कब हुई खोज

वैज्ञानिकों की एक टीम ने ब्रह्मांड में अबतक के ज्ञात सबसे छोटे तारे की खोज साल 2017 में की। खोज के वक्त इसे एक्सोप्लैनेट करार दिया गया, लेकिन जब इसका विश्लेषण हुआ तो पता चला कि ये एक तारा है न कि एक्सोप्लैनट।

Credit: iStock

सूर्य से भी मंद है सबसे छोटा तारा

सबसे छोटे तारे का आकार शनि ग्रह के आकार से थोड़ा बड़ा है। हालांकि, हमारे सूर्य की तुलना में यह 2-3 हजार गुना मंद है।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: क्या हमेशा के लिए गायब हो रहे शनि ग्रह के छल्ले? कैसे देखें नजारा