Sep 11, 2024

पृथ्वी के नजदीक मिले दो सुपरमैसिव ब्लैक होल; क्या एक-दूसरे को खा जाएंगे?

Anurag Gupta

कैसे पता चला?

NASA के चंद्रा और हबल टेलीस्कोप की मदद से दो सुपरमैसिव ब्लैक होल की जानकारी मिली, जो अबतक के सबसे नजदीकी ब्लैक होल हो सकते हैं।

Credit: iStock

कहां हैं ये ब्लैक होल?

दोनों सुपरमैसिव ब्लैक होल MCG-03-34-64 नामक आकाशगंगा में मौजूद है।

Credit: iStock

फोन में क्या कर रहा सेमीकंडक्टर?

जान लें दूरी

पृथ्वी से आकाशगंगा की दूरी लगभग 800 मिलियन प्रकाश वर्ष है, जहां पर दोनों ब्रह्मांडीय दैत्य मौजूद हैं।

Credit: iStock

चमकीला प्रकाश

दोनों ब्लैक होल अपने आसपास की गैस और धूल को निगलते हैं, जिससे चमकीली रोशनी पैदा होती है और जेट निकलते हैं।

Credit: iStock

कितनी है दोनों की दूरी

दोनों ब्लैक होल के बीच महज 300 प्रकाश वर्ष की दूरी है, जबकि पहले दोनों एक-दूसरे से काफी दूर थे।

Credit: iStock

इतना नजदीक कैसे आए ब्लैक होल?

हर बड़ी आकाशगंगा के बीच में एक सुपरमैसिव ब्लैक होल होता है, लेकिन दो सुपरमैसिव ब्लैक होल कैसे करीब आए? यह सोचने की बात है।

Credit: iStock

वैज्ञानिक हैरान

वैज्ञानिकों का अनुमान है कि दो आकाशगंगाओं के बीच टकराव और विलय के कारण दो सुपरमैसिव ब्लैक होल एक-दूसरे के करीब आ गए हैं।

Credit: iStock

क्या एक-दूसरे को निगल लेंगे ब्लैक होल?

एक-दूसरे के करीब आ रहे सुपरमैसिव ब्लैक होल का हो सकता है करोड़ों साल बाद गुरुत्वाकर्षण उनपर हावी हो जाए।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: 16 साल की उम्र में छोड़ी स्कूल और 1500 करोड़ के हैं मालिक, अब कर रहे निजी स्पेसवॉक; जानें