Sep 3, 2024

बिग बैंग से नहीं हुई ब्रह्मांड की उत्पत्ति? नई स्टडी ने घुमा दिया सिर

Anurag Gupta

कैसे बना ब्रह्मांड?

अभी तक हम लोग जानते हैं कि ब्रह्मांड की उत्पत्ति बिग बैंग की वजह से हुई है, लेकिन एक नई शोध में अलग ही दावा किया जा रहा है।

Credit: iStock

कब हुई थी ब्रह्मांड की उत्पत्ति?

वैज्ञानिकों का मानना है कि लगभग 13.8 अरब साल पहले एक महाविस्फोट हुआ। जिसके बाद ब्रह्मांड का विस्तार होने लगा। जिसे हम बिग बैंग के नाम से जानते हैं।

Credit: iStock

अद्भुत हैं ये खगोलीय घटनाएं

नई स्टडी का दावा

नई स्टडी में कहा गया कि बिग बैंग से पहले भी ब्रह्मांड में 'रहस्यमयी जीवन' हो सकता है।

Credit: iStock

वैज्ञानिक पीटने लगेंगे अपना सिर

नई स्टडी की बात अगर भविष्य में सही साबित होती है तो ब्लैक होल, डार्क मैटर जैसी ब्रह्मांडीय वस्तुओं को लेकर वैज्ञानिकों की सोच पूरी तरह से बदल जाएगी।

Credit: iStock

अनोखा दावा

जर्नल ऑफ कॉस्मोलॉजी एंड एस्ट्रोपार्टिकल फिजिक्स में पब्लिश स्टडी के मुताबिक, हमारा ब्रह्मांड बिग बैंग से पहले संकुचन के चरण से गुजरा है और उसका विस्तार हुआ।

Credit: iStock

डार्क मैटर का निर्माण

हालिया स्टडी बताती है कि इन बदलावों की वजह से बिग बैंग से पहले ही ब्लैक होल और डार्क मैटर का निर्माण हो सकता है।

Credit: iStock

संभावनाओं का खेल

भविष्य में ब्रह्मांड की उत्पत्ति को लेकर और भी खुलासे हो सकते हैं, लेकिन हालिया स्टडी दिमाग को फिराने वाली है।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: ब्रह्मांड का सबसे ठंडा तारा कौन है?