Oct 9, 2024

अंतरिक्ष से कैसी दिखती है ध्रुवीय रोशनी; एस्ट्रोनॉट ने कैप्चर किया नजारा

Anurag Gupta

मनमोहक रोशनी

नासा के एस्ट्रोनॉट मैथ्‍यू डॉमिनिक ने अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) से दिखाई देने वाले ऑरोरा को कैप्चर किया है।

Credit: https/x-com/dominickmatthew-iStock

मैथ्यू को सता रही परिजनों की याद

मैथ्यू ने ऑरोरा का शानदार नजारा साझा करते हुए बताया कि वह अपने परिवार और याद को याद कर रहे हैं, लेकिन अगर वह यहां से चले गए होते तो यह नजारा उनसे मिस हो जाता।

Credit: https/x-com/dominickmatthew-iStock

आ रहा एक और धूमकेतु

300 से ज्यादा फोटो की कैप्चर

मैथ्‍यू डॉमिनिक ने लगभग 1.6 सेकंड के अंतराल में ली गई 300 से ज्यादा तस्वीरों में से एक फ्रेम पोस्ट किया।

Credit: https/x-com/dominickmatthew-iStock

डांसिंग ऑरोरा

मैथ्‍यू डॉमिनिक ने ड्रैगन एंडेवर की खिड़की से लाल और हरे रंग की नाचती हुई रोशनी देखी और उसे कैप्चर किया।

Credit: https/x-com/dominickmatthew-iStock

क्या है ऑरोरा?

रात के समय आसमान में होने वाले खूबसूरत लाइट शो को ऑरोरा कहा जाता है।

Credit: https/x-com/dominickmatthew-iStock

ऑरोरा का अलर्ट

हाल ही में सूर्य से उठी भयंकर ज्वाला की वजह से ऑरोरा का अलर्ट जारी हुआ था और हम अंतरिक्ष में वही ऑरोरा देख रहे हैं।

Credit: https/x-com/dominickmatthew-iStock

कब उत्पन्न होती है ऑरोरा?

जब सूर्य से आने वाले आवेशित कण पृथ्वी के वायुमंडल से टकराते हैं तो ऑरोरा उत्पन्न होती है।

Credit: https/x-com/dominickmatthew-iStock

Thanks For Reading!

Next: ब्रह्मांड का आखिरी छोर कैसा दिखता है?