Jan 24, 2025
स्पेस स्टेशन के ड्रैगन क्रू 9 व्हीकल के पोर्ट विंडो से ली गई तस्वीर में मिल्की वे की पट्टी, जोडिकल लाइट, तारे इत्यादि दिखाई दे रहे हैं।
Credit: @astro_Pettit/ Canva
नासा के अंतरिक्ष यात्री डॉन पेटिट ने 14 जनवरी को अपनी घरेलू मिल्की वे आकाशगंगा का अद्भुत नजारा साझा किया।
Credit: @astro_Pettit/ Canva
डॉन पेटिट नासा के सबसे बुजुर्ग सक्रिय अंतरिक्ष यात्री हैं। जिनकी उम्र 69 साल है, जो सितंबर को कजाकिस्तान से रूसी सोयुज अंतरिक्ष यान में दो रूसी अंतरिक्ष यात्रियों के साथ अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन पहुंचे।
Credit: @astro_Pettit/ Canva
हमारी घरेलू मिल्की वे आकाशगंगा की संरचना एक डिस्कनुमा है और यह एक सर्पिल आकाशगंगा है।
Credit: @astro_Pettit/ Canva
मिल्की-वे के एक छोर से दूसरे छोर की दूरी लगभग एक लाख प्रकाश वर्ष है।
Credit: @astro_Pettit/ Canva
ब्रहांड में असंख्य आकाशगंगाएं हैं, लेकिन एक अनुमान के मुताबिक, 100 अरब से ज्यादा आकाशगंगाएं हो सकती हैं।
Credit: @astro_Pettit/ Canva
रात के आसमान में हमारी आकाशगंगा दूधिया सफदे रंग की दिखती है। इस वजह से इसे मिल्की वे कहा जाता है।
Credit: @astro_Pettit/ Canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स