Nov 20, 2024
डार्क मैटर, जो ब्रह्मांड में 26 फीसद से ज्यादा मात्रा में मौजूद है, को सीधेतौर पर नहीं देखा जा सकता है और यह हमारी घरेलू आकाशगंगा मिल्की-वे में भी मौजूद हैं।
Credit: Canva
आकाशगंगा में यूं तो तारे, ग्रह और सुपरमैसिव ब्लैक होल मौजूद हैं और इसके बारे में तो आपको पता ही है, लेकिन डार्क मैटर, गैस, धूल, रेडिएशन जैसी चीजें भी हैं।
Credit: Canva
मिल्की-वे या कहें किसी भी गैलेक्सी में तारों की गणना करना असंभव काम है, लेकिन वैज्ञानिकों का अनुमान है कि मिल्की-वे में लगभग 100 अरब से 400 अरब तक तारे हैं।
Credit: Canva
मिल्की-वे के अनगिनत तारों में एक हमारा सूर्य भी शामिल है, जो आकाशगंगा के केंद्र से लगभग 25,000 प्रकाश वर्ष दूर मौजूद है।
Credit: Canva
रात के समय आसमान में प्रकाश की एक दूधिया पट्टी दिखाई देती है। इस वजह से हमारी आकाशगंगा का नाम मिल्की-वे पड़ा है।
Credit: Canva
मिल्की-वे 50 से अधिक आकाशगंगाओं के एक समूह का हिस्सा है, जो स्थानीय समूह के नाम से जाना जाता है।
Credit: Canva
मिल्की-वे गैलेक्सी के केंद्र से लगभग 26,000 प्रकाश वर्ष की दूरी पर पृथ्वी मौजूद है। हालांकि, जिस इलाके में वह मौजूद है उसे ओरियन आर्म कहा जाता है।
Credit: Canva
Thanks For Reading!
Find out More