Oct 12, 2024

सूर्य का होगा विनाश! खत्म हो जाएगी सारी तपिश; फिर क्या

Anurag Gupta

बुझ जाएगा सूरज

चिलचिलाती धूप देने वाला सूर्य एक दिन अपनी तपिश खो बैठेगा और ठंडा हो जाएगा।

Credit: Canva/iStock

नहीं रहेगी कोई गैस

ऐसा इसलिए होगा, क्योंकि सूर्य में मौजूद हाइड्रोजन और न्यूक्लियर फ्यूजन पूरी तरह से समाप्त हो जाएगा।

Credit: Canva/iStock

सात बहनों का घर मिला

कब बुझेगी सूर्य की आग?

नेचर एट्रोनॉमी की रिपोर्ट के मुताबिक, सूर्य की आग एक दिन बुझ जाएगी, लेकिन यह खगोलीय घटना 500 साल बाद होगी।

Credit: Canva/iStock

ग्रहों पर पड़ेगा असर

सूर्य अपने अंतिम दौर में बहुत ज्यादा आग बरसाएगा जिसका असर उसकी परिक्रमा लगा रहे आस-पास के ग्रहों पर भी होगा।

Credit: Canva/iStock

बदल जाएगा तारा

सूर्य अपनी तपिश खोने के बाद वाइट ड्वार्फ यानी सफेद बौने तारे में तब्दील हो जाएगा।

Credit: Canva/iStock

सिकुड़ने लगेगा सूरज

एक वक्त ऐसा भी आएगा जब सूर्य की ताकत समाप्त हो जाएगी और वह सिकुड़ने लगेगा। जिसकी वजह से वह अपना असली आकार खो बैठेगा और बेहद छोटा हो जाएगा।

Credit: Canva/iStock

ठंडा हो जाएगा सूर्य

जब सूर्य सफेद बौने तारे में तब्दील होगा तो वह ठंडा पड़ जाएगा और तापमान माइनस के नीचे चला जाएगा और हो सकता है कि उस वक्त पृथ्वी बर्फ का गोला बन जाए।

Credit: Canva/iStock

Thanks For Reading!

Next: चांद के भीतर क्या है? उठ गया आखिरकार पर्दा