Oct 23, 2024

डार्क कॉमेट क्या और पृथ्वी के लिए कितने खतरनाक हैं?

Anurag Gupta

डार्क कॉमेट

कॉमेट यानी धूमकेतु के बारे में तो सब जानते ही हैं, लेकिन अब ये डार्क कॉमेट कैसी बला होती है।

Credit: iStock

क्या है डार्क कॉमेट?

डार्क कॉमेट ऐसे धूमकेतु होते हैं, जो पृथ्वी के करीब मौजूद होते हैं और दिखाई नहीं देते हैं।

Credit: iStock

चक्रवात 'दाना' अपडेट

क्या खतरनाक होते हैं डार्क कॉमेट?

डार्क कॉमेट संभवत: पृथ्वी के लिए खतरनाक हो सकते हैं, क्योंकि धरती पर मौजूद टेलीस्कोप से इन्हें देखा नहीं जा सकता है।

Credit: iStock

नई स्टडी ने सभी को चौंकाया

मिशिगन विश्वविद्यालय के एस्टर टेलर के नेतृत्व में डार्क कॉमेट को लेकर एक स्टडी ने सभी को चकित कर दिया।

Credit: iStock

पृथ्वी के पास मौजूद हैं डार्क कॉमेट!

बकौल स्टडी, पृथ्वी के करीब मौजूद आसमानी वस्तुओं में से 0.5 से 60 फीसद के बीच ऐसे पिंड हो सकते हैं और गुरुत्वाकर्षण की वजह से इनकी रफ्तार में भी बदलाव नहीं होता है।

Credit: iStock

कहां से आते हैं डार्क कॉमेट

खगोलविदों का अनुमान है कि डार्क कॉमेट संभवत: क्षुद्रग्रह बेल्ट से उत्पन्न होते हैं। बकौल एस्टर टेलर, डार्क मैटर आतंरिक या बाहरी क्षुद्रग्रह बेल्ट से आए होंगे।

Credit: iStock

सुलझा रहस्य

एस्टर टेलर की टीम ने डार्क कॉमेट के घर का पता लगाने के लिए डेटा को खंगाला। ऐसे में उनका अनुमान है कि क्षुद्रग्रह बेल्ट ही डार्क कॉमेट का संभावित जन्मस्थान हो सकता है।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: खुशखबरी! मंगल ग्रह पर हो सकता है एलियन जीवन; जानें