क्या होता है लोबिया, जिसका पौधा स्पेस में उग गया

Shishupal Kumar

Jan 20, 2025

इसरो ने स्पेस में एक बीज को अंकुरित कराने और फिर उसे आगे जीवत रखने में सफलता पाई है

Credit: leonardo-aiCanva

इसरो ने जिस बीज को स्पेस में उगाने का काम किया है उसका नाम है लोबिया

Credit: leonardo-aiCanva

स्पेस में भेजे गए लोबिया के बीज न केवल उग आए हैं, बल्कि उसमें पत्तियां भी निकल आई हैं

Credit: leonardo-aiCanva

अब सवाल है कि ये लोबिया होता क्या है, जिसका पौधा इसरो ने स्पेस में उगाया है

Credit: leonardo-aiCanva

लोबिया जिसे चवली की फली भी कहते हैं एक पौष्टिक दाल है, इसकी सब्जी भी बनती है

Credit: leonardo-aiCanva

इसमें फाइबर की मात्रा अधिक होने के कारण यह पाचन तंत्र को स्वस्थ बनाए रखने में मदद करती है

Credit: leonardo-aiCanva

इसके अलावा, लोबिया में प्रोटीन, आयरन, कैल्शियम, और विटामिन्स भी होते हैं

Credit: leonardo-aiCanva

जो शरीर की ऊर्जा के स्तर को बढ़ाते हैं और हड्डियों की मजबूती में सहायक होते हैं

Credit: leonardo-aiCanva

लोबिया को "भूखे मौसम की फसल" कहा जाता है क्योंकि यह अनाज की फसलों से पहले काटी जाती है

Credit: leonardo-aiCanva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कब हुई थी बर्फीले अंटार्कटिका की खोज; इन तथ्यों को जान हिल जाएगा दिमाग

ऐसी और स्टोरीज देखें