Nov 26, 2024
अंतरिक्ष में इंसानों की सबसे बड़ी खोज क्या है? जानिए नासा का जवाब
Shishupal Kumarअंतरिक्ष की खोज और उसके बाद वहां इसानों का जाना बहुत बड़ी खोज थी
जिसमें तब सोवियत संघ की रॉसकॉसमॉस और बाद में अमेरिका की नासा का बड़ा योगदान है
अंतरिक्ष में इंसानों की सबसे बड़ी खोज को लेकर कोई एक फिक्स जवाब नहीं है
लेकिन अंतरिक्ष में जाने से लेकर चांद पर पानी और मंगल पर जीवन के संकेत तक बड़े खोज हैं
नासा के अनुसार स्पेस की 10 बड़ी खोजों में से एक ब्लैक होल की खोज शामिल है
हबल स्पेस टेलीस्कोप के जरिए खोजे गए आकाशगंगाओं की खोज भी महत्वपूर्ण है
मून मिशन से लेकर अंतरिक्ष में पहले इंसान तक जाने की कहानी भी इसी बड़ी खोज का हिस्सा है
क्यूरियोसिटी रोवर ने मंगल ग्रह पर मीथेन का पता लगाना एक बड़ी खोज है
WMAP उपग्रह के जरिए ब्रह्मांड की उम्र का पता लगाना भी बड़ी खोज है
Thanks For Reading!
Next: स्पेस ही नहीं, धरती की इन जगहों में भी गुरुत्वाकर्षण नहीं करता काम
Find out More