Nov 30, 2024

ब्रह्मांड का आकार कैसा है? जानें

Anurag Gupta

हमारी कल्पना से भी बड़ा ब्रह्मांड है और वह लगातार बढ़ रहा है।

Credit: Canva

बिग बैंग

माना जाता है कि बिग बैंग से ब्रह्मांड की उत्पत्ति हुई और धीरे-धीरे ब्रह्मांडीय वस्तुएं बनी हैं।

Credit: Canva

ऑरोरा देखना न चूकें

चौंका रहा ब्रह्मांड

अरबों साल पहले सबकुछ महज एक छोटी गेंद में समाहित था, लेकिन बिग बैंग के साथ ही धीरे-धीरे विस्तार शुरू हुआ।

Credit: Canva

ब्रह्मांड की उम्र

वैज्ञानिक अनुमान के मुताबिक, ब्रह्मांड लगभग 13.8 अरब साल पुराना है।

Credit: Canva

सापेक्षता के सिद्धांत के मुताबिक, ब्रह्मांड तीन में से किसी एक में रूप में हो सकता है।

Credit: Canva

कैसा है अनंत ब्रह्मांड?

पहला- कागज की सीट की तरह समतल हो सकता है, दूसरा- गोले की तरह या तीसरा- घोड़े की पीठ पर बांधे जाने वाले सैडल की तरह हो सकता है।

Credit: Canva

ब्रह्मांड में क्या-क्या है?

ब्रह्मांड का लगभग 68 फीसद हिस्सा डार्क एनर्जी और 27 फीसद डार्क मैटर है, जबकि अन्य हिस्से में ग्रह, तारे और अन्य पिंड शामिल हैं।

Credit: Canva

Thanks For Reading!

Next: नॉर्दन लाइट्स देखने का मिल रहा मौका, नोट कर लें तारीख