Dec 11, 2024
साल की आखिरी उल्का बारिश देखने के लिए आप सब तैयार रहें, क्योंकि आसमान में एक से बढ़कर एक टूटते तारे दिखाई देंगे।
Credit: iStock/Canva
जेमिनिड मेटियोर शॉवर दिसंबर के माह में दिखाई देने वाली एक खगोलीय घटना है जिसकी बदौलत आसमान एकदम दमकेगा।
Credit: iStock/Canva
हर साल जब जेमिनिड मेटियोर शॉवर अपने चरम पर होती है तो रात के आसमान में हर घंटे 120 उल्काएं दिख सकती हैं, लेकिन इस बार रोशनी थोड़ी मंद हो सकती है।
Credit: iStock/Canva
दरअसल, उल्का बौछार के समय पर आसमान में पूर्णिमा का चांद भी दिखाई देगा। जिसकी वजह से छोटी उल्काएं शायद न दिखें, पर बड़ी और चमकीली उल्काएं जरूर दिखेंगी।
Credit: iStock/Canva
जेमिनिड उल्का बौछार 13 और 14 दिसंबर को अपने चरम पर होगी।
Credit: iStock/Canva
जेमिनिट मेटियोर शॉवर का सबसे शानदार नजारा उत्तरी गोलार्ध से दिखाई देगा, लेकिन इसे दक्षिणी गोलार्ध से भी देखा जा सकता है।
Credit: iStock/Canva
उल्का बौछार देखने के लिए किसी ऐसी जगह पर जाएं जहां से आसमान एकदम साफ दिखाई दे रहा हो। हालांकि, मेटियोर शॉवर देखने के लिए टेलीस्कोप की जरूरत नहीं होगी, आप खुली आंखों से दिलकश नजारा देख पाएंगे।
Credit: iStock/Canva
Thanks For Reading!
Find out More