Nov 29, 2024

नॉर्दन लाइट्स देखने का मिल रहा मौका, नोट कर लें तारीख

Anurag Gupta

रंग-बिरंगी रोशनी

ऑरोरा रात के समय आसमान में दिखाई देने वाली रंग-बिरंगी प्राकृतिक रोशनी है। इसे नॉर्दन लाइट्स भी कहा जाता है।

Credit: AP/iStock

रोशन हो जाएगा आसमान

ऑरोरा रात्रि आसमान में सबसे अधिक चमकदार दृश्यों में से एक है, लेकिन इसे देखने के लिए आपको सही समय पर सही जगह पर होना होगा।

Credit: AP/iStock

ब्रह्मांड की अद्भुत आकाशगंगाएं देखें

थैंक्सगिविंग नाइट

थैंक्सगिविंग के मौके पर आज उच्च अक्षांशों पर उत्तरी रोशनी दिखाई दे सकती है।

Credit: AP/iStock

कब देख पाएंगे ऑरोरा

NOAA के मुताबिक, 28 और 29 नवंबर को G1-G2 श्रेणी के भू-चुंबकीय तूफान का अलर्ट है। ऐसे में आज रात नॉर्दन लाइट्स दिख सकती है।

Credit: AP/iStock

कहां दिखाई देगा सुंदर नजारा

अगर सबकुछ ठीक रहा तो नॉर्दन लाइट्स अमेरिका के साथ-साथ कनाडा के कुछ हिस्सों में भी दिखाई देगी।

Credit: AP/iStock

US में कहां दिखेगा नजारा?

बकौल NOAA, नॉर्दन लाइट्स न्यूयॉर्क, अलास्का, चेयेन (व्योमिंग), लिंकन (नेब्रास्का), इंडियानापोलिस, एनापोलिस (मैरीलैंड) और इडाहो में दिखाई दे सकती है। इसके अलावा उत्तरी अमेरिका में सबसे बढ़िया तरीके से देखी जा सकेगी।

Credit: AP/iStock

नॉर्दन लाइट्स देखने का समय

NOAA के मुताबिक, सबसे अच्छा ऑरोरा आमतौर पर आधी रात के एक या दो घंटे के भीतर दिखाई देता है।

Credit: AP/iStock

Thanks For Reading!

Next: NASA हबल टेलीस्कोप ने 7 तस्वीरों में दिखाई अंतरिक्ष की सुंदरता