Nov 29, 2024
ऑरोरा रात के समय आसमान में दिखाई देने वाली रंग-बिरंगी प्राकृतिक रोशनी है। इसे नॉर्दन लाइट्स भी कहा जाता है।
Credit: AP/iStock
ऑरोरा रात्रि आसमान में सबसे अधिक चमकदार दृश्यों में से एक है, लेकिन इसे देखने के लिए आपको सही समय पर सही जगह पर होना होगा।
Credit: AP/iStock
थैंक्सगिविंग के मौके पर आज उच्च अक्षांशों पर उत्तरी रोशनी दिखाई दे सकती है।
Credit: AP/iStock
NOAA के मुताबिक, 28 और 29 नवंबर को G1-G2 श्रेणी के भू-चुंबकीय तूफान का अलर्ट है। ऐसे में आज रात नॉर्दन लाइट्स दिख सकती है।
Credit: AP/iStock
अगर सबकुछ ठीक रहा तो नॉर्दन लाइट्स अमेरिका के साथ-साथ कनाडा के कुछ हिस्सों में भी दिखाई देगी।
Credit: AP/iStock
बकौल NOAA, नॉर्दन लाइट्स न्यूयॉर्क, अलास्का, चेयेन (व्योमिंग), लिंकन (नेब्रास्का), इंडियानापोलिस, एनापोलिस (मैरीलैंड) और इडाहो में दिखाई दे सकती है। इसके अलावा उत्तरी अमेरिका में सबसे बढ़िया तरीके से देखी जा सकेगी।
Credit: AP/iStock
NOAA के मुताबिक, सबसे अच्छा ऑरोरा आमतौर पर आधी रात के एक या दो घंटे के भीतर दिखाई देता है।
Credit: AP/iStock
Thanks For Reading!
Find out More