Nov 12, 2024

चांद पर न बारिश न बादल, फिर पानी कहां से आया? क्या है नासा का जवाब

Shishupal Kumar

चंद्रयान 1 ने ही चांद पर सबसे पहले पानी की खोज की थी, बाद में नासा ने भी इसकी पुष्टि की

Credit: NASA-Canva

अब सवाल ये है कि चांद पर जब न हवा है, न बारिश होती है, न बादल है तो फिर पानी कहां से आया

Credit: NASA-Canva

चंद्रमा पर जो पानी मौजूद है वो बर्फ के रूप में है

Credit: NASA-Canva

नासा के अनुसार डेटा से पता चला कि क्लेवियस क्रेटर में, चंद्रमा की सतह पर

Credit: NASA-Canva

मिट्टी के एक क्यूबिक मीटर के भीतर लगभग 12-औंस की बोतल के बराबर पानी मौजूद है

Credit: NASA-Canva

चंद्रमा की सूर्यप्रकाशित और छायादार सतह दोनों पर पानी मौजूद है

Credit: NASA-Canva

चंद्रमा पर पानी धूमकेतु के प्रभाव, सतह पर टकराने वाले बर्फीले सूक्ष्म उल्कापिंडों

Credit: NASA-Canva

और सौर हवा के साथ चंद्र धूल की परस्पर क्रिया से आता है।

Credit: NASA-Canva

हालांकि अभी इसका ठोस कारण नहीं है, भविष्य में शोध के बाद इसका जवाब मिल सकता है

Credit: NASA-Canva

Thanks For Reading!

Next: आसमान में आज देखें 'टूटते तारे', जानें देखने का सही समय