Nov 14, 2024

कहां है ब्रह्मांड का केंद्र? जानें

Anurag Gupta

लगातार फैल रहा ब्रह्मांड

वैज्ञानिक सिद्धातों के मुताबिक, ब्रह्मांड की उत्पत्ति बिग बैंग से हुई थी और तब से ही लगातार इसका विस्तार हो रहा है।

Credit: iStock

चौतरफा हो रहा विस्तार

ब्रह्मांड का विस्तार किसी एक जगह से नहीं हो रहा है, बल्कि यह हर जगह एक जैसा है।

Credit: iStock

धरती के ऊपर फटा एस्टेरॉयड

कहां है ब्रह्मांड का केंद्र?

अनंत ब्रह्मांड का अधिकांश हिस्सा हम सभी से छिपा हुआ है और इसका कोई केंद्र है ही नहीं।

Credit: iStock

क्या कहती है थ्योरी?

हमें ऐसा महसूस होता है कि हम ब्रह्मांड के केंद्र में हैं और किसी भी आकाशगंगा के बारे में यही कहा जाता है, लेकिन ब्रह्मांड का न तो कोई केंद्र है और न ही कोई किनारा है।

Credit: iStock

ब्रह्मांड में कौन-कौन सी वस्तुएं हैं?

अनंत ब्रह्मांड में असंख्य तारे, लगभग दो ट्रिलियन आकाशगंगाएं, खगोलीय पिंड, चंद्रमा, ब्लैक होल, न्यूट्रॉन, हिग्स बोसोन इत्यादि वस्तुएं मौजूद हैं।

Credit: iStock

ब्रह्मांड की आयु

बिग बैंग से जन्मा ब्रह्मांड लगभग 13.7 बिलियन साल पुराना है और ब्रह्मांड का महज एक छोटा सा हिस्सा ही हम देख पाते हैं।

Credit: iStock

छिपा है ब्रह्मांड

ब्रह्मांड का अधिकांश हिस्सा हमसे छिपा हुआ है। दरअसल, हम जो देखते हैं उसकी एक सीमा है और हम महज प्रकाश की सीमा तक ही देख सकते हैं।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: कब और कैसे देख पाएंगे साल का आखिरी 'सुपरमून'? जानें