Jul 28, 2024

गैलेक्सी का सबसे बड़ा ब्लैक होल सूरज से कितना बड़ा है?

Anurag Gupta

यूं तो ब्लैक होल बेहद विशाल और भारी होते हैं और यह किसी दैत्य से कम नहीं।

Credit: iStock

कहां स्थित है ब्लैक होल?

एक्विला तारामंडल में यह ब्लैक होल मौजूद है, जो अपनी तरह का सबसे बड़ा ब्लैक होल है।

Credit: iStock

सावधान रहें एस्टेरॉयड से

पृथ्वी से कितनी है दूरी?

पृथ्वी से इस ब्लैक होल की दूरी लगभग 2000 प्रकाश वर्ष है।

Credit: iStock

कितना बड़ा है ब्लैक होल

ब्लैक होल हमारे सूर्य के द्रव्यमान से लगभग 33 गुना ज्यादा बड़ा है।

Credit: iStock

क्यों खास है ब्लैक होल?

ब्लैक होल इसलिए खास है, क्योंकि गैलेक्सी में खोजा गया तारकीय उत्पत्ति वाला यह पहला बड़ा ब्लैक होल है।

Credit: iStock

क्या है ब्लैक होल का विज्ञानी नाम?

यह ब्लैक होल Gaia BH3 के नाम से जाना जाता है।

Credit: iStock

Gaia BH3 पृथ्वी के सबसे करीब स्थित दूसरा ब्लैक होल है। पहले नंबर पर Gaia BH1 है।

Credit: iStock

कैसे बनते हैं ब्लैक होल?

विशालकाय तारे में सुपरनोवा विस्फोट के बाद ब्लैक होल बनते हैं।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: मंगल पर जीवन का मिला सबूत!​