Oct 16, 2024

​किस नदी को कहते हैं 'पाकिस्तान की जीवनरेखा', जानें

Anurag Gupta

प्रमुख नदियां

पाकिस्तान की प्रमुख नदियों में सिंधु, चिनाब, हारो, काबुल, बोलन, रावी, झेलम, पुंछ और कुन्हार नदी शामिल हैं।

Credit: iStock

इन्हीं नदियों में एक नदी ऐसी भी है जिसे पाकिस्तान की जीवनरेखा माना जाता है।

Credit: iStock

धमाकों वाली आकाशगंगा!

अभी भी आप लोगों को अगर इसका जवाब नहीं पता चला है तो कोई बात नहीं।

Credit: iStock

जीवनरेखा

पाकिस्तान की जीवनरेखा सिंधु नदी को माना जाता है, जिसे राष्ट्रीय नदी का दर्जा मिला हुआ है।

Credit: iStock

हालांकि, पाकिस्तान की जीवनरेखा मानी जाने वाली सिंधु नदी भारत से होकर गुजरती है।

Credit: iStock

कहां से निकलती है नदी

सिंधु नदी का उद्गम तिब्बत के सिन-का-बाब को माना जाता है, जहां से निकलकर दक्षिण-पश्चिम में पाकिस्तान के बीच से गुजरती है। यह नदी तिब्बत और कश्मीर के बीच बहती है।

Credit: iStock

सिंधु नदी की लंबाई

सिंधु नदी की कुल लंबाई लगभग 3180 किलोमीटर है।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: आसमान में इस दिन नजर आएगा 'शिकारी चांद', नोट कर लें समय