Jan 7, 2025

दुनिया स्पेस स्टेशन में उलझी रही, उधर इसरो ने अंतरिक्ष में उगा दिया पौधा

Shishupal Kumar

दुनिया स्पेस स्टेशन को लेकर उलझी है, चीन अपना बना चुका है, ISS की उम्र हो चली है

Credit: isro

इसी बीच इसरो ने अब ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जो किसी चमत्कार से कम नहीं है

Credit: isro

इसरो ने महज चार दिनों में स्पेस में पौधा उगाने का कारनामा कर दिखाया है

Credit: isro

इसरो ने अंतरिक्ष में ‘पीएसएलवी-सी60 पीओईएम-4 प्लेटफॉर्म’ पर पौधा उगाया है

Credit: isro

इसरो ने कहा कि अंतरिक्ष में भेजे गए लोबिया के बीजों में अंकुरण के बाद पत्तियां निकल आयी है

Credit: isro

अंतरिक्ष में पौधा उगाने से भविष्य में अंतरिक्ष यात्रियों के लिए भोजन का उत्पादन हो सकता है

Credit: isro

इसरो ने कहा कि उसके हालिया प्रयोगों में से एक में सक्रिय तापीय प्रबंधन से

Credit: isro

सुसज्जित नियंत्रित और बंद वातावरण में लोबिया के बीज उगाना शामिल था

Credit: isro

अंतरिक्ष में पौधा उगाकर इसरो ने कई मायनों में नासा की बराबरी कर लिया है

Credit: isro

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ब्रह्मांड को तबाह कर सकता है ब्लैक होल? NASA ने दिया जवाब

ऐसी और स्टोरीज देखें