Dec 14, 2024
Credit: iStock/Canva
Credit: iStock/Canva
Credit: iStock/Canva
वैज्ञानिक भी ब्लैक होल के बारे में सबकुछ नहीं जानते हैं, लेकिन यह सूर्य को भी निगलने की क्षमता रखता है।
Credit: iStock/Canva
स्पेसडॉटकॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, अल्बर्ट आइंस्टीन ने सापेक्षता के सिद्धांत के जरिए ब्लैक होल के अस्तित्व की भविष्यवाणी की थी और फिर साल 1915 में कार्ल श्वार्ज़स्चिल्ड ने ब्लैक होल का गणितीय समाधान पेश किया था।
Credit: iStock/Canva
उन्होंने यह पाया कि ये क्षेत्र (ब्लैक होल) अंतरिक्ष को अत्यधिक विकृत कर देते हैं तथा स्पेसटाइम के ढांचे में होल पैदा कर देते हैं। हालांकि, उस वक्त यह स्पष्ट नहीं था कि क्या ये ब्रह्मांड की वास्तविक वस्तुओं से मेल खाते हैं।
Credit: iStock/Canva
लेकिन समय के साथ-साथ ब्लैक होल के बारे में आप लोग जानने लगे। बता दें कि सबसे पहले सिग्नस एक्स1 नामक ब्लैक होल की खोज हुई थी।
Credit: iStock/Canva
Thanks For Reading!
Find out More