Dec 14, 2024

ब्लैक होल की खोज किसने की? जानें

Anurag Gupta

ब्लैक होल की खोज के बारे में जानने से पहले ये जान लीजिए कि ये क्या है?

Credit: iStock/Canva

ब्लैक होल ब्रह्मांड की सबसे रहस्यमयी वस्तुओं में से एक है।

Credit: iStock/Canva

ब्लैक होल एक ऐसी वस्तु है तो प्रकाश को भी अपनी ओर खींच लेता है।

Credit: iStock/Canva

ब्रह्मांडीय दैत्य

वैज्ञानिक भी ब्लैक होल के बारे में सबकुछ नहीं जानते हैं, लेकिन यह सूर्य को भी निगलने की क्षमता रखता है।

Credit: iStock/Canva

ब्लैक होल

स्पेसडॉटकॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, अल्बर्ट आइंस्टीन ने सापेक्षता के सिद्धांत के जरिए ब्लैक होल के अस्तित्व की भविष्यवाणी की थी और फिर साल 1915 में कार्ल श्वार्ज़स्चिल्ड ने ब्लैक होल का गणितीय समाधान पेश किया था।

Credit: iStock/Canva

श्वार्ज़स्चिल्ड ने की थी खोज

उन्होंने यह पाया कि ये क्षेत्र (ब्लैक होल) अंतरिक्ष को अत्यधिक विकृत कर देते हैं तथा स्पेसटाइम के ढांचे में होल पैदा कर देते हैं। हालांकि, उस वक्त यह स्पष्ट नहीं था कि क्या ये ब्रह्मांड की वास्तविक वस्तुओं से मेल खाते हैं।

Credit: iStock/Canva

खोजा गया पहला ब्लैक होल?

लेकिन समय के साथ-साथ ब्लैक होल के बारे में आप लोग जानने लगे। बता दें कि सबसे पहले सिग्नस एक्स1 नामक ब्लैक होल की खोज हुई थी।

Credit: iStock/Canva

Thanks For Reading!

Next: 22 करोड़ किमी दूर से पृथ्वी पर आया खास मैसेज, 'मैं जेजेरो क्रेटर...'; जानें